तीन बार यातायात नियमों के उल्लंघन पे होगा ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि पूरे नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा तथा जनपद गौतम बुद्ध नगर में यातायात को सुगम बनाने में जनपद के नागरिकों की भी अहमं भूमिका है अतः पूरे जनपद गौतम बुद्ध नगर में वाहन संचालित करने वाले वाहन चालक यातायात नियमों का अक्षर से पालन सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में तीन बार नियमों का उल्लंघन किए जाने पर उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों को जानकारी देते हुए आगाह किया है कि जनपद का परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के द्वारा यातायात को सुगम बनाने के लिए निरंतर रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही प्रस्तावित करेगा।

उनके द्वारा अभियान के दौरान जो वाहन चालक ओवर स्पीड वाहन का संचालन करेंगे या रॉन्ग साइड वाहन चलाएंगे, जो सीट बेल्ट नहीं बांधेंगे, जिनके द्वारा हेलमेट का प्रयोग नहीं किया जाएगा तथा अन्य यातायात के नियम उल्लंघन करने पर दोनों विभागीय अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही की जाएगी और जिन वाहन चालकों के द्वारा तीन बार नियमों को तोड़ा जाएगा उन्हें चिन्हित करते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए जाएंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी वाहन चालकों की होगी। अतः जनपद गौतम बुद्ध नगर में समस्त वाहन चालक अपने वाहनों को चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें या फिर कार्यवाही कराने के लिए तैयार रहें।

Share