पोलियो बूथ डे का जिलाधिकारी ने किया उद्घाट न

बच्चों को पोलियो जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए शासन एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में आज पूरे जनपद में पोलियो बूथ डे आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जनपद में 1205 बूथ बनाए गए हैं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आज जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय नोएडा में विधिवत रूप से किया। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहां है कि बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और समाज के सभी बच्चों को पोलियो जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण अभियान है।

अतः सभी माता पिता आज पोलियो बूथ डे के अवसर पर अपने 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं, ताकि उन्हें पोलियो जैसी घातक बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके। पोलियो बूथ उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी के साथ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुराग भार्गव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह, डॉक्टर ढाका तथा अन्य अधिकारीगण एवं स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।

Share