गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक विभाग ने अभियान चल ा किए नियम तोड़ने वाले कर्मचारियों, पुलिस कर् मियों के चालान!

संवैधानिक नियमों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करते हुए आज गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अनुकरणीय उदहारण प्रस्तुत किया । ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु चलाए गए विशेष अभियान में आज विशेष तौर पर नियम तोड़ने वाले सरकारी कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों के चालान काटे गए ।

इस विषय में जानकारी देते हुए टी आई अविनाश सैनी ने बताया कि सरकारी कार्यालय/पुलिस कार्यालय/थाने/कलक्ट्रेट/तहसील एवं विकास प्राधिकरण आदि में नियुक्त कर्मचारीगणों द्वारा दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट के प्रयोग न करने पर पुलिस अधीक्षक यातायत द्वारा संज्ञान में लेते हुए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जिसमे इस प्रकार के वाहनों की चेकिंग हेतु प्रतिदिन नोएडा सिटी में 04 गरुड़ मोबाइल एवम ग्रेटर नोएडा में 02 गरुड़ मोबाइल उक्त स्थानों पर कार्यवाही हेतु लगाई गई।

आज की कार्यवाही की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, " आज दिनांक 06.03.2018 को उक्त परिसरों में चेकिंग करते हुए 01 उपनिरीक्षक,एक आरक्षी सहित 10 सरकारी कर्मचारी एवं 03 अन्य के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई"।

Share