ग्रेटर नॉएडा : अपनी मांगो को लेकर किसानो न े प्राधिकरण के खिलाफ खोला मोर्चा

नोएडा : किसानो की मांगो का मुद्दा काफी आरसे से लटका पड़ा है जिसको लेकर किसान आये दिन किसान अपनी मांगो को लेकर प्राधिकरण के बहार धरना प्रदर्शन करते है। लेकिन प्राधिकरण किसानो की अधिकतर मांगो अनसुना कर देता है , प्राधिकरण की इसी बात खफा होकर सभी किसानो ने एकजुट होकर प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । सेक्टर 167-168 स्थित गांव दोस्तपुर मंगरौली के सभी किसानों ने एकत्रित होकर एक पंचायत की गयी जिसमे किसानों ने घोषणा कि जब तक नोएडा प्राधिकरण उनके गांव की आबादी का निस्तारण और वर्तमान दर से बढ़ी मुआवजा की राशि किसानों के बीच वितरित नहीं करता, तब तक गांव के आसपास किसी भी तरह का विकास प्राधिकरण को नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए वे नोएडा के गांव-गांव जाकर सभी किसानो को जागरूक भी करेंगे साथ उनका समर्थन भीं लेंगे , अगर प्राधिकरण उनकी बात पर कोई अमल नहीं करता है तो एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।

गांव के प्रधान चमन सिंह ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण ने गलत तरीके से ग्रामीणों को अंधेरे में रखकर भूमि का अधिग्रहण 2009-10 में कर लिया था। लेकिन गांव के किसी किसान को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। अब आठ वर्षों बाद प्राधिकरण को यहां विकास दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा गांव नोएडा के विकास से काफी पिछड़ गया है। गांववासी एकजुट हैं और हम अपने अधिकार को ले कर ही दम लेंगे। इस पंचायत में आसपास गांव के काफी किसान मौजूद थे

Share