नॉएडा : गड्ढेमुक्त सड़को के लिए लोगो ने किया हवन

ग्रेटर नॉएडा :उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कुछ महीने ऐलान किया था की पुरे प्रदेश को गड्ढामुक्त सड़के बनाने का ,लेकिन इसका उल्टा ही हुआ ये कारवाई केवल सरकारी दफ्तरों के फाइलो के कागजो में समेटकर रहे गयी है अब लोगो ने कागजी कारवाई से ऊबकर सड़को पर आने का फैसला किया है मामला है सूरज पुर व् दादरी के मुख्य मार्ग साथ ही आसपास के कस्बे का। यहाँ के लोगो ने अधिकारियो के कई बार चक्कर लगाने के बाद नाकाम होने पर लोगो ने विरोध करने का नया तरीका अपनाया है ताकि अधिकारियो का ध्यान इस समस्या पर जाये। जिले की तीनों अथॉरिटी और पीडब्ल्यूडी ने अपने-अपने क्षेत्र को कागजों में गड्ढामुक्त घोषित कर दिया है। हालांकि इस सड़क पर पिछले कई महीनों से गड्ढे हैं और इन्हें भरा भी नहीं गया। इसी के विरोध में सूरजपुर कस्बे के रहने वाले जितेंद्र कुमार अपने साथियों के साथ चारपाई लेकर हवन करने यहां पहुंचे। इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची सूरजपुर पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की लेकिन वे हवन करते रहे। लोगो का कहना है, कि दादरी व सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र से नोएडा जाने के लिए यह मुख्य रास्ता है। इससे हर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं। सूरजपुर कस्बे के पास यह सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। सड़क के गड्ढों में नालियों का गंदा पानी भरा है। गड्ढों में फंस कर कई बाइक सवार पानी में गिर चुके हैं। कुछ वाहन यहां फंस भी गए। फसे हुए वाहनों को यहाँ के स्थानीय लोगो ने इन वाहनों को निकलवाया। साथ कस्बे के लोगो ने बताया कि ग्रेटर नॉएडा

अथॉरिटी और पीडब्ल्यूडी

गड्ढों की शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

गड्ढों के कारण यहां के लोग परेशान हैं। यहां पास ही जिला मुख्यालय भी है। आए दिन इस सड़क पर हादसे हो रहे हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा।

इसलिए हवन करके अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया गया है।

Share