मुख्य सिंचाई अभियंता ने किया निर्माणाधीन पुल का स्थलीय निरीक्षण

जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों द्वारा निरंतर रूप से अपने कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता की जांच की जा रही है ताकि सभी विकास कार्य निर्धारित समय पर तथा गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो सके। इस क्रम में अधिशासी अभियंता सिंचाई त्रिलोक चंद के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके मुख्य अभियंता सिंचाई कोमन कुमार जैन के द्वारा जेवर तहसील में मंगरौली गांव के पास निर्माणाधीन पुल का स्थलीय निरीक्षण किया।

मुख्य अभियंता के द्वारा किसानों को रजवाहों के माध्यम से की जा रही सिंचाई का निरीक्षण भी किया और इस संबंध में अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। मुख्य अभियंता ने पुल के निर्माण को निर्धारित समय के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया और यह भी कहा कि निर्माण कार्य में यदि गुणवत्ता नहीं होगी तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। अतः समस्त कार्य को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई संबंधित अधिकारियों के द्वारा की जाए। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Share