खाद सुरक्षा अधिकारियों ने कई दुकानों से ए कत्र किये नमूने

होली के त्यौहार के अवसर पर जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य पदार्थ की उपलब्धता हेतु खाद सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा नॉलेज पार्क स्थित श्री बालाजी मार्केटिंग से सब्जी मसाले का नमूने लिए साथ ही बीटा- 1 स्थित सिंगल स्वीट्स से खोए के नमूने लिए गए l

इसके अतिरिक्त तुगलपुर मार्केट मैं दुकानदारों को रंगीन कचरी ना बेचने की चेतावनी दी गई । बाजार से एकत्रित 60 किलो कचरी को मौके पर नष्ट कराया गया l इस टीम में रेनू सिंह प्रीति एवं श्वेता चक्रवर्ती खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने व्यापक कार्यवाही करते हुए दुकानदारों को शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने के लिए प्रेरित किया l

साथ ही मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में आशुतोष एवं अमित कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जेवर बाजार से एडिबल ऑयल तथा टोल प्लाजा से दूध व दही के नमूने एकत्रित किए। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बी एन सिंह द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को मिलावट करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत कार्यवाई हुई।

Share