राष्ट्रीय डान्स स्पोर्ट्स फ़ेस्टिवल में ग्रेटर नोएडा की पारुल कोलेवरा ने जीता रजत पद क

27 जनवरी से 30 जनवरी तक डी ए वी कॉलेज, चण्डीगढ़ में चल रहे राष्ट्रीय डान्स स्पोर्ट्स फ़ेस्टिवल में ग्रेटर नॉएडा, ऑमिक्रान 3 निवासी पारुल कोलेवरा ने राष्ट्रीय डान्सिंग सुपर मोम (2017-18) एकल नृत्य प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर भारत स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर गौतमबुद्ध नगर के साथ उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

चण्डीगढ़ के डी ए वी कॉलेज सेक्टर 10 में चल रही राष्ट्रीय डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में डान्सिंग सुपर मोम , व इंटर स्कूल व कॉलेज स्तर के डान्स खिलाड़ियों की भिन्न भिन्न डान्स स्टाइल में चल रही है राष्ट्रीय डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन डान्स स्पोर्ट्स काउन्सिल ऑफ़ इण्डिया के माध्यम से किया गया है।

प्रतियोगिता में महाराष्ट्र , बंगाल , कर्नाटक , बिहार , दिल्ली , हिमाचल , पंजाब , हरियाणा , चण्डीगढ़ , व उत्तर प्रदेश के चयनित 200 डान्स खिलाड़ी भागीदारी ले रहे है। जिसमें उत्तर प्रदेश ने बाज़ी मारते हुए, ग़ाज़ियाबाद की रचना वार्ष्णेय ने स्वर्णपदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रेटर नॉएडा गौतमबुद्ध नगर की पारुल कोलेवारा ने रजत पदक जीतकर दूसरा स्थान और मेरठ की सीमा गर्ग व ग़ाज़ियाबाद निवासी श्रीमती विनीता यादव दोनो ने बराबर नंबर होने की वजह से कांस्य पदक प्राप्त कर देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

विजेताओ को चण्डीगढ़ के मेयर देवेश मौदगिल , डान्स स्पोर्ट्स काउन्सिल ऑफ़ इण्डिया अध्यक्ष बलविंदर सिंह जोहल व चेयरमेन एच एस लक्की जी मेडल व ट्रोफ़ी देकर सम्मानित किया ।

ग्रेटर नॉएडा की पारुल कोलेवरा ने अगस्त माह में गौतमबुद्ध नगर डान्सिंग सुपर मोम प्रतियोगिता 2017 में रजत पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया व अक्टूबर माह में मेरठ में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश स्टेट डान्सिंग सुपर मोम 2017 में कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया था। जिसके अधार पर राष्ट्रीय डान्स डान्सिंग सुपर मोम प्रतियोगिता में चयन हुआ। अब राष्ट्रीय डान्सिंग सुपर मोम में दूसरा स्थान प्राप्त कर जून माह में " नेपाल आयोजित होने वाली साउथ एशियन डान्सिंग सुपर चैम्पियनशिप 2018 के लिए हो गया है। जहाँ पर भूटान , नेपाल , श्रीलंका, बांग्लादेश के डान्स खिलाड़ी भागीदारी करेंगे।

पारुल कोलेवरा ने जीत का श्रेय पति नितिन कोलेवरा व अपने सभी परिवार के सदस्यों को दिया , नितिन कोलेवारा का ही सहयोग से ही प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने का सफ़र शुरू हो पाया ।

Share