ग्रे नॉएडा : बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के लिए जाग रूकता शिवर का हुआ आयोजन

ग्रेटर नॉएडा : लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशो के अनुपालन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एव विधिक सेवा प्राधिकरण के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बालिका डिग्री कॉलेज कस्बा बिलासपुर गौ.बु.नगर के प्रांगण आयोजित हुआ। इस मौके पर मांनीनिय जनपद न्यायधीश/अध्य्क्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया।उक्त कॉलेज में मौजूद सभी छात्राओं,अध्यापिकाओ, अभिवावकों एव समस्त लोगो को विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रदत्त लाभ एव सविधान में प्राप्त बच्चियों एव महिलाओ के अधिकारों के बारे में निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई।
"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ"पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में 1.बच्चियों को प्राप्त शिक्षा के अधिकार 2.भ्रूण हत्या से बचाव के संबंध में 3.सविधान में प्राप्त समता के अधिकारों 4.संरक्षण का अधिकार आदि संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई , इस कार्यकर्म जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नीलू मेनवाल जी,सदर तहशीलदार जीत राय ,बिलासपुर कस्बे के चैयरमेन मो. साबिर अली ,कॉलेज के सचिव एस.सी. भारद्वाज ,श्री भोलानाथ कुसवाह ई. ओ बिलासपुर एव पैनल अधिवक्तागण आदित्य भाटी (एडवोकेट),अफरोज खान इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share