कोर्ट परिसर के चारों तरफ भरा हुआ है पानी, न हीं दे रहा प्राधिकरण बिल्कुल भी ध्यान*

*कोर्ट परिसर के चारों तरफ भरा हुआ है पानी, नहीं दे रहा प्राधिकरण बिल्कुल भी ध्यान*
बताना चाहता हूं कि इनकम टैक्स ऑफिस के बराबर से एक नाला होकर गुजरता है जिसकी वजह से एक तालाब के जैसा पानी हमेशा भरा रहता है आज वहां पानी अत्यधिक मात्रा में एकत्रित हो गया है नाला जाम पड़ा हुआ है पानी का बहाव नाले से ऊपर से होकर रोड तक आ गया है जिसकी वजह से न्यायालय में आने वाले लोग न तो गाड़ी खड़ी कर पा रहे हैं और आवागमन में भी असुविधा हो रही है वही स्थित जिला उपभोक्ता फोरम गौतम बुद्ध नगर पर तो पानी गेट तक जमा हो गया है उपभोक्ता फोरम के कर्मचारीगण ,वकील,एवं वादकारी गेट पर बने हुए पानी में ईट डालकर न्यायालय में प्रवेश कर रहे हैं *पहले भी एडवोकेट आदित्य भाटी द्वारा कई बार कोर्ट परिसर के चारों तरफ भरे हुए पानी की निकासी के एव स्वच्छ्ता बनाये रखने के संबंध में निवेदन किया गया परंतु अभी तक कोई सुधार नही हुआ* और आज स्थिति ये है कि कोर्ट के गेट एव होमगार्ड कार्यालय में अंदर तक नाले का गंदा पानी भर गया है ।
*अतः मेरा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेनो. प्राधिकरण से विन्रम अनुरोध है कि इसपर विशेष ध्यान देते हुए जनहित में इस भरे हुए पानी के निकास के संबंध में कार्यवाही करायी जाए ।*
*आदित्य भाटी (एडवोकेट)*
*समाजसेवी*

Share