RAM LEELA NEWS UPDATES – BY SHRI RAMLEELA COMMITTEE GREATER NOIDA

Greater noida tennews lokesh goswami भक्ति नृत्य प्रतियोगिता का परिणाम

ग्रेटर नोएडा : सोमवार को साईट – 4 ग्रेटर नोएडा में विजय महोत्सव के पहले दिन भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 25 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसमें शहर के विभिन्न स्कूल, डांस एकेडमियां शामिल थी।
कार्यक्रम के आयोजक श्री रामलीला कमिटी के संयुक्त महा सचिव सौरभ बंसल ने बताया नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर समूह में सावित्री बाई फूले इंटर कॉलेज प्रथम , रोज वुड एकेडमी द्वीतीय और फादर एग्नेल ने तृितीय स्थान प्राप्त किया। डिवाइन पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

सीनियर ग्रुप में अर्सलाईन प्रथम , सावित्री बाई फूले इंटर कॉलेज द्वीतीय और तृितिय स्थान पर फादर एग्नेल रहा।

इंस्टिट्यूशन श्रेणी में उपमा डांस एकेडमी प्रथम, कलर डांस एककेडमी द्वितीय और बी.के. डांस एकेडमी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लावण्य कला केंद्र को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया जूनियर और सीनियर ग्रुप में प्रथम विजेता को 21,000 , द्वितीय विजेता को 11, 000 और तृतीय विजेता को 7, 100 रूपये नगद इनाम दिया गया। वहीँ इन्स्टीयूशन प्रताम विजेता को 11,000 , द्वितीय विजेता को 7,100 और तृतीय विजेता को 5,100 रूपये का नगद इनाम दिया गया।

इस मौके पर श्री रामलीला कमिटी ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह , महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, मीडिया प्रभारी विनोद कसाना , मुकुल गोयल, अमित गोयल, हरेन्द्र भाटी, जतन भाटी, श्यामवीर भाटी, रविन्द्र भाटी, अजय रामपुर , ओमप्रकाश अग्रवाल, संगीतकार प्रभाकर देशमुख आदि मौजूद रहे।

Share