उत्तरप्रदेश के राज्यपाल से मिले गौरव तिव ारी,भेंट की पुस्तक

ग्रेटर नॉएडा के प्रतिष्ठित शिक्षक व् श्री श्री रविशंकर जी के शिष्य गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री राम नाईक जी से मिले। नववर्ष की बधाई देते हुए "सच्चे साधक" नामक पुस्तक उन्हें भेंट की । उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई। तकनिकी शिक्षा स्तर के सुधार व् विस्तार चर्चा का मुख्य विषय रहा। माननीय राज्यपाल जी ने भी चर्चा के दौरान अनेक बिंदु रखे। उन्होंने का की शिक्षक समाज सुधारक होता है वो जैसा ज्ञान देता है विद्यार्थी उसी पदचिन्हों पर आगे चलते हैं। उन्होंने कहा की मुझे चीजों के संकलन का शौक है जब मैं लोकसभा में था तो "लोकसभा में राम नाईक" नामक पुस्तक का संकलन किया था राज्यपाल बना तो यहाँ भी यही परंपरा शुरू की और सभी कार्यों का संकलन कर हर साल "राजभवन में राम नाईक" नामक पुस्तक यहाँ भी निकाली। संवाद समाप्ति के बाद उन्होंने अपने विचारों के संकलन पर आधारित पुस्तक चरैवती चरैवती पर अपने हाथों से नाम लिखकर गौरव जी को भेंट की।

Share