दो अंतरराष्ट्रीय पदक जीत कर लौटे ग्रेटर न ोएडा के होनहार का हुआ भव्य स्वागत ।

आशीष केडिया

(04/01/2018) ग्रेटर नोएडा
दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन के साथ किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है इसका एक बेहतरीन उदाहरण ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला । यहां के युवा एथेलीट कपिल नागर ने दो अन्तर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में पदक हासिल कर दुनिया में अपने कौशल का परचम लहराया। जीत हासिल कर शहर लौटे कपिल का उत्साहवर्धन करने के लिए भव्य स्वागत किया गया।

पहली अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक मलेक्का मलेशिया में आयोजित हुई थी जिसमें कपिल ने रजत पदक हासिल करते हुए देश और शहर का नाम ऊंचा किया।

इस चैंपियनशिप में सफलता के बाद कपिल ने जूडो कराटे अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2017 -18 में भी हिस्सा लिया जिसका आयोजन 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक भूटान में हुआ था। उसमें कपिल नागर उम्र 18 वर्ष ने वजन 75 किलो कैटेगरी में कांस्य पदक मेडल जीता ।

सुरेंद्र नागर के पुत्र कपिल नागर गांव ढाक दनकौर ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं और ऑक्सफोर्ड स्कूल में अध्ययनरत है । कपिल के कोच संदीप सिंह तोमर है।

दो पदक जीत कर आज कपिल नागर का ग्रेटर नोएडा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी युवा, क्षेत्र वासी उपस्थित रहे ।

ओमप्रकाश कसाना, अजय पाल आर्य, पवन खटाना अमित कसाना, हरेंद्र भाटी, राकेश भाटी, सुनील प्रधान, नरेंद्र नागर ,अजय पाल शर्मा, मनोज मावी ,रजनीकांत अग्रवाल, बुद्धन भाटी, महाराज सिंह ,संदीप तोमर, धनेश नागर आदि सैकड़ों लोगों ने ग्रेटर नोएडा के इस उभरते हुए खिलाड़ी का स्वागत कर उत्साह वर्धन किया।

Share