प्रधान मंत्री एवं मुख्य मंत्री यूथ फ़ेस्ट िवल में सहभागी होने की सम्भावना

गौतम बुद्ध नगर जनपद में आगामी 12 जनवरी से नेशनल यूथ फेस्टिवल प्रस्तावित होने के फलस्वरुप जिलाधिकारी ने की बैठक। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने अपने कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद में प्रस्तावित नेशनल यूथ फेस्टिवल आयोजित होने के संबंध में कहा कि इस कार्यक्रम में 12 जनवरी को भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित हो सकता है। इस दृष्टि से उन्होंने संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित करते हुए कहा कि समस्त अधिकारीगण अपने अपने विभाग के संबंध में तत्काल प्रभाव से तैयारियां करना आरंभ कर दे। उन्होंने कहा कि जनपद में नेशनल यूथ फेस्टिवल के आयोजन के लिए गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा को प्रस्तावित किया जा रहा है और वहीं पर यह आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेशनल यूथ फेस्टिवल में पूरे देश से लगभग 3000 यूथ भाग लेंगे और स्थानीय स्तर पर 2000 यूथ के भाग लेने की संभावना है। डीएम ने कहा कि सभी युवाओं को एवं युवतियों के रुकने एवं कार्यक्रम आयोजित होने के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा युद्ध पर तैयारी आरंभ कर दी जाए ताकि आयोजित होने वाला कार्यक्रम सफल एवं मानकों के अनुसार आयोजित हो सके। डीएम ने कहा कि इस संबंध में कल शाम 4:00 बजे गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में मंडलायुक्त डॉक्टर प्रभात कुमार एवं भारत सरकार के अधिकारी गण बैठक करेंगे। समस्त अधिकारीगण बैठक से पूर्व गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में पहुंचकर अपने से संबंधित स्थलीय निरीक्षण करते हुए आयोजित होने वाली बैठक में जो महत्वपूर्ण बिंदु हैं उनको प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के लिए हेलीपैड बनाए जाने की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से आरंभ कर दी जाए और स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्थानों को चयन कर तुरंत कार्य प्रारंभ किया जाए। इसी प्रकार उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान अनवरत रूप से विद्युत आपूर्ति बनी रहे इसके लिए विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपनी तैयारियां तत्काल की जाएं। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को पूर्ण रुप से सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों द्वारा अपने स्तर की कार्यवाही तत्काल आरंभ की जाएं और जो जो कार्य उनके माध्यम से किए जाने हैं उन्हें समयबद्धता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई की जाए। आयोजित बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा महेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव, एआरटीओ तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया । …………………………

Share