शैलेन्द्र भाटिया को ‘शोभना सम्मान’

शैलेन्द्र भाटिया को ‘शोभना सम्मान’

यमुना विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र भाटिया को साहित्य के क्षेत्र में उनके प्रथम कविता संग्रह "सफ़ेद कागज़’ के लिए शोभना वेलफेयर सोसायटी नई दिल्ली ने ‘शोभना सम्मान’ देने का निर्णय लिया है।यह पुरस्कार गांधी शान्ति प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में 04 फरवरी 2018 को प्रदान किया जाएगा।ज्ञातव्य हो की श्री भाटिया की कविता संग्रह’सफेद कागज़’ का विमोचन गत अगस्त महीने में राज्यपाल श्री राम नाईक ने किया था। रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित कविताओ के इस संग्रह पर इसके पूर्व श्री भाटिया को ‘तथागत विशिष्ट सृजन सम्मान’ गत नवंबर माह में प्रदान किया गया था। श्री भाटिया को दिसम्बर माह में हिंदी साहित्य में योगदान के लिए "औरैया हिन्दी प्रोत्साहन निधि" ने "कीर्ति पुरुष" सम्मान से सम्मानित किया था।गत वर्ष लोकसेवा क्षेत्र में शोभना सम्मान भी प्रदान किया जा चुका है। उल्लेखनीय है की शोभना वेलफेयर संस्थान हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार और प्रोत्साहन के लिए कार्य करने वाले लोगो को तथा लोकसेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित करती है।

Share