चॉकलेट-टॉफियों के साथ दिया नव वर्ष पर सुरक्षित चलने का सन्देश !

(30/12/2017) ग्रेटर नॉएडा

नव वर्ष पर वाहन चालकों द्वारा शराब पीकर गाडी ना चलाने के लिए जागरूक करने के लिए आज परी चौक पर ग्रेटर नॉएडा पुलिस के साथ मिलकर एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने अभियान चलाया एवं वाहन चालकों को चॉकलेट एवं टॉफियाँ बाँटी। प्रायः देखा ये गया है की नव वर्ष के आगमन के उल्लास में वाहन चालक पार्टी करने के बाद नशे में वाहन चलाते है जिससे कई बार दुर्घटना घट जाती है जिसमे जान माल की हानि होती है।


एस०पी देहात सुनीति ने इस बारे लोगो को कहा की अपने साथ चालक जरूर रखे अगर वो पार्टी में मदिरा का पान करते है। नव वर्ष का स्वागत पूरे होशो हवाश में करना है ना की अपने जीवन एवं संपत्ति को दाँव पर लगा के। थोड़े से आनंद के लिए ऐसा काम ना करें जिससे की पश्चाताप हो ।वाहन चालकों ने भी पालन करने के लिए के लिए अपनी सहमति जताई। इस अवसर पर परी चौक इंचार्ज सतीश कुमार ,आलोक सिंह ,हरेंद्र भाटी ,जे०पी० एस रावत , सुनील प्रधान ,अंजू पुंडीर ,मनीषा शर्मा,गीता मिश्रा, विनोद नागर, राकेश आदिवासी, सचिन राठी, योगेश भाटी, राहुल नम्बरदार, प्रमेन्द्र नागर, आदि लोग उपस्थित रहे।

Share