देर रात एलजी गोल चक्कर पे हुए एक सड़क हाद्से में एक व्यक्ति की मौत

कल देर रात एलजी गोल चक्कर पे हुए एक जबरदस्त सड़क हाद्से में एक स्विफट गाड़ी गोल चक्कर से टकराने के बाद 15 फीट हवा में ऊंची उछलती हुई गोल चक्कर के अंदर जा गिरी |हाद्से का कारण टायर फटना बतया जा रहा है | हाद्से में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकी कई लोग घायल बातये जा रहे हैं |

ग्रेटर नॉएडा का एलजी गोल चक्कर सूरजपुर से आते हुए प्रमुख एक गोल चक्कर है जिसका रखरखाव भी नॉएडा प्राधिकरण ने एलजी कम्पनी को ही दे रखा हैं| परन्तु बहुत अफ़सोस कि बात ये है की जिस प्रकार ये अपने नाम से जाना जाता हैं वही दुर्घटनओं लिये बदनाम भी हो रहा हैं |आए दिन इस पर दुर्घटना होती रहती हैं क्यों कि इस प्रकार का कोई साइन बोर्ड या रिफ्लेक्टर नही है जो दूर से आते वाहन चालक को सावधान कर सके और पहले से बनाए ब्रेकर भी खराब हो चुके हैं|

घटना ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के संगयान में आने के बाद अब अधिकारियों ने इस समस्या की समुचित व्यवस्था कर ने की बात कही है |

Share