जिला प्रशासन 12 और लोगों पर चलायेगा गुण्डा एक्ट का मुकादमा

जनपद में आपराधिक घटनाओं की रोकने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा निरंतर व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। जनपद के 12 और गुंडों पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करते हुये मुकदमा चलाया जायेगा।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर भूरा उर्फ अमित पुत्र सतवीर उर्फ सल्लड निवासी बरौला थाना सैक्टर 49 नोएडा, अली अहमद पुत्र निशार अहमद निवासी इस्लामनगर बदॉयू हाल निवासी सै0-34बी-10ए/57ए 354 गिरी प्रथम नोएडा, उज्जवल खन्ना पुत्र राजेश खन्ना निवासी सोरा कोठी थाना पहाडगंज दिल्ली, दिवाकर पुत्र हिमसागर निवासी ग्राम रसूलपुर नवादा थाना सै0 58 नोएडा, जयभगवान चौहान पुत्र महावीर चौहान निवासी छपरौली थाना एक्सप्रेस वे गौतमबुद्धनगर, सुखवीर यादव पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम गढी चौखण्डी थाना फेस 3 नोएडा, यशपाल उर्फ रूपेश पुत्र धनसिंह निवासी गली न0 32, 25 फुटारोड बुद्धविहार थाना फेस 3 नोएडा, संजय सोनी पुत्र शिव चरण निवासी सुरेश का मकान निवासी ग्राम रसूलपुर नवादा थाना सै0 58 नोएडा, महेन्द्र पुत्र लल्लू निवासी ग्राम भटोना बॉदा हाल निवासी वाजिदपुर थाना फेस 3 नोएडा, प्रमोद पुत्र कल्लन निवासी ग्राम मोहनपुरवा थाना भटोना जिला बॉदा हाल निवासी वाजिदपुर थाना फेस 3 नोएडा, रमेश यादव पुत्र हल्के यादव निवासी ग्राम चुकहैरा थाना बनसिया छत्तरपुर म0प्र0 हाल निवासी वाजिदपुर थाना फेस 3 नोएडा, बबलू यादव पुत्र सुखवीर यादव निवासी ग्राम गढी चौखण्डी थाना फेस 3 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करते हुये मुकदमा चलाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्रवाई प्रस्तावित रहेगी और जो आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्रवाई करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Share