खेतो में पराली जलने पर देना होगा 15000 हजार तक का अर्थदंड जिलाधिकारी ने दिए आदेश

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने जनपद के समस्त किसानों को जानकारी देते हुए उनका आह्वान किया है कि एनजीटी के नियमों के अनुसार खेतों में पराली एवं खेती के अवशेष जलाना प्रतिबंधित है । जिसमें 2 एकड़ तक ढाई हजार रुपए, 2 एकड़ से 5 एकड़ तक ₹5000 तथा 5 एकड़ से अधिक के खेतों में पराली या खेती के अवशेष जलाए जाने पर 15000 तक का किसान को अर्थ दंड भुगतना पड़ सकता है। अतः जनपद के समस्त किसान एनजीटी के नियमों का अक्षर से पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में यदि किसी खेत में पराली या कृषि अवशेष जलाए जाने का मामला प्रकाश में आता है तो संबंधित किसान पर उपरोक्त अर्थदंड लगाया जाएगा। इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा निगरानी की जा रही है। अतः कोई भी किसान अपने खेतों में पराली या कृषि अवशेष को न जलाएं । राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

Share