बिना नक़्शे की बहुमंजिला इमारतों पर अब चले गा प्राधिकरण का बुलडोजर

ग्रेटर नॉएडा : किसानो से जमीन लेकर बिना नक्से के बहुमंजिला इमारत बनाना अब गैर कानूनी माना जायेगा। और इसके लिए ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण ने नकेल कसना चालू कर दिया है, किसानों से जमीन खरीदकर बहुमंजिला इमारत तैयार कर फ्लैट बेचने वाले कॉलोनाइजरों पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी नकेल कसने जा रही है। अब ऐसी जमीन पर बहुमंजिला इमारत खड़ी करने से पहले ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से नक्शा पास कराना होगा। इससे मानकों को ताक पर रखकर फ्लैट बनाकर बेचने के धंधे पर लगाम लगेगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट एरिया में किसानों से जमीन खरीदकर कॉलोनाइजर टावर खड़े कर फ्लैट बेच रहे हैं। बुधवार को ही ऐसे एक प्रॉजेक्ट पर अथॉरिटी ने बुलडोजर चलाया है। सीईओ देबाशीष पंडा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिसूचित एरिया में किसान अगर अपनी जमीन पर भी मल्टिस्टोरी बिल्डिंग बनाते हैं तो इसका नक्शा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से पास कराना होगा। किसानों को भी उन सभी मानकों को पूरा करना होगा, जिसे ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी फॉलो करती है। बिना नक्शा पास कराए अगर किसी किसान की जमीन पर मल्टिस्टोरी बिल्डिंग बनाई जाती तो उसके ध्वस्तीकरण के लिए किसान खुद जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही सीईओ का कहना है कि ऐसे बहुमंजिला इमारत के खिलाफ अथॉरिटी का अभियान जारी रहेगा।

Share