गौतमबुद्ध नगर : शहर में हुक्काबार बार चलते हुए पाय गए, बीट कांस्टेबल होगा जिम्मेदार

नोएडा-ग्रेटर नोएडा अगर अब शहर में हुक्काबार बार चलते हुए पाय जाते है तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी और और शिकायत मिलने पर उस जगह का का बीट कांस्टेबल निलंबित होगा। जनपद के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने पुलिस की मासिक बैठक में ये पुलिस महकमे को ये निर्देश दिए। और जल्द ही दोनों शहरो अभियान चलाकर हुक्काबार की जाँच की जाये। साथ ही बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। एसएसपी ऑफिस में हुई मासिक समीक्षा बैठक में डीएम बीएन सिंह ने कहा कि पुलिस अपराध रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अदालत में चल रहे वाद में इस तरह अभियोजन कार्य किया जाए कि अपराधियों को सजा मिल सके. डीएम ने कहा कि जनपद में किसी भी स्तर पर अवैध खनन व अवैध शराब की बिक्री पर रोकने के लिए नियमित रूप से कार्रवाई की जाए। वहीं, एसएसपी लव कुमार ने पुलिस अधिकारियों को आगाह किया कि यदि किसी के क्षेत्र में हुक्का बार चलता पाया गया तो संबंधित बीट कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएगा। थानाध्यक्ष अभियान चलाकर यह सुनिश्चित कराएं कि उनके इलाके में हुक्काबार नहीं चल रहे हैं। इस दौरान एडीएम प्रशासन कुमार विनीत, एसडीएम सदर अंजनी कुमार सिंह, एसडीएम दादरी अमित कुमार सिंह मौजूद रहे।

Share