जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही , ग्रेटर नोए डा में चल रहे बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल सेंटर को किया सीज

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार वर्मा तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिरीष जैन के द्वारा आज हल्द्वौनी मोड़ ग्रेटर नोएडा मे लिमरा मेडिकल सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इस मेडिकल सेंटर पर ऑपरेशन थिएटर तथा ऑपरेशन के उपकरण भी पाए गये। चिकित्सालय के स्वामी द्वारा कोई लाइसेंस नहीं दिखाया गया। जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार वर्मा तथा चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा संबंधित सेंटर को सींज कर दिया गया है और इस संबंध में रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा रही है ।

संचालित लिमरा मेडिकल सेंटर के संबंध में जिलाधिकारी को विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हो रहा था कि संबंधित मेडिकल सेंटर पर महिलाओं का अवैध रूप से गर्भपात कराया जा रहा है तथा बिना लाइसेंस के मेडिकल सेंटर एवं चिकित्सालय संचालित किया जा रहा है। जिसे जिलाधिकारी बी एन सिंह ने तुरंत गंभीरता से लिया और अपने प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए मौके पर भेजा गया। जिनके द्वारा आज यह सख्त कदम उठाते हुए संबंधित लिमरा मेडिकल सेंटर को सीज कर दिया गया है। इस संबंध में चिकित्सा विभाग के द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है।

Share