ग्रेटर नॉएडा : 50 हज़ार की रंगदारी न मिलने से न ाराज बदमाशों ने तोड़ी टांग

ग्रेटर नोएडा : रंगदारी ना मिलने से नाराज बदमाशो ने एक फैक्ट्री के एक सुपरवाइजर की टांग तोड़ दी। घटना ईकोटेक-3 थाने की है। ईकोटेक-3 एरिया में स्थित एक फैक्ट्री मालिक से 50 हजार रुपये महीना रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रंगदारी नहीं मिलने से नाराज बदमाशों ने फैक्ट्री में घुसने की कोशिश की। तो फैक्ट्री पर तैनात ने बदमाशों को रुकने को कहा तो बदमाशों ने गुस्से में सुपरवाइजर की बुरी तरह से पिटाई कर दी । इससे सुपरवाइजर दर्शन लाल का पैर टूट गया है। पुलिस ने दो नामजद सहित 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एडब्ल्यूएचओ सोसायटी निवासी मनोज नागर की ईकोटेक-3 थाना एरिया में दक्ष इंडस्ट्रीज नाम से फैक्ट्री है। यहां हैंडिक्राफ्ट के सामान बनाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि 5 दिन से उनसे दो लोग 50 हजार रुपये महीना रंगदारी देने की मांग कर रहे थे। 29 नवंबर की सुबह करीब 10:30 बजे करीब 10 लोग फैक्ट्री में घुस आए और सुपरवाइजर दर्शन लाल के साथ मारपीट करने लगे।
बदमाशों ने हर महीने रंगदारी न मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। मनोज नागर ने बताया कि रंगदारी मांगने वालों में सूरज और प्रिंस निवासी ऐमनाबाद को पहचानते हैं। ये दोनों उनकी फैक्ट्री के सामने की दूसरी फैक्ट्री में एक महीने से नौकरी कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि तभी से दोनों उन पर नजर रख रहे थे। ईकोटेक-3 थाना के एसओ के.के. राणा का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share