गौतमबुद्ध नगर : आपसी कलह से पांच में से दो स ीटों पर बीजेपी को होना पड़ा संतुष्ट

गौतमबुद्ध नगर : जहां एक तरफ बीजेपी ने 16 मेयर सीटों में से 14 सीटों पर कब्ज़ा जमाया और इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव में भी विजय का परचम लहराया। वही गौतमबुध नगर में पांचो नगर पालिका परिषद थोड़ी सी निराशा लगी। नगर निकाय चुनावों में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद दादरी और पांचों नगर पंचायतों का परिणाम घोषित कर दिया गया। दादरी और रबूपुरा में बीजेपी को जीत मिली है, जबकि दनकौर में बीएसपी और जेवर में एसपी अपना खाता खोलने में कामयाब रही। बिलासपुर और जहांगीरपुर में जनता ने निर्दलीय प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है। चुनाव परिणाम के साथ ही बीजेपी के गढ़ के रूप में पहचान बना रहे गौतमबुद्ध नगर में मतों का बिखराव सामने आ गया। वहीं, मतगणना के दौरान दनकौर में मतपेटी की सील टूटी होने के कारण हंगामा भी हुआ। कई जगह काटे की टक्कर देखने को मिली। जिसका लोगो ने सोचा भी नहीं था। दादरी नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर बीजेपी की प्रत्याशी गीता पंडित ने पहले राउंड से ही बढ़त बना ली, जो हर राउंड के साथ बढ़ती चली गई। उन्होंने 2178 वोटों से बीएसपी के अय्यूब मलिक को हरा दिया। दनकौर में बीजेपी की निकलने के पुरे सन्स थे। बीजेपी और बीएसपी के बीच रोचक लग था मगर दनकौर की जनता ने बीएसपी पर विश्वाश कर बीएसपी को सपोर्ट किया और बाजी बीएसपी के हाथ लगी । और बीजेपी तीसरे स्थान पर रही। दनकौर नगर पंचायत से बीएसपी के मास्टर अजय भाटी को 2413 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी एसपी की राजवती 2000 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहीं। यहां बीजेपी के सोनू वर्मा 7704 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। जेवर में एसपी की वीरवती ने 5143 वोट लेकर बीएसपी की सत्यवती को 2195 वोटों से हराया। बीजेपी तीसरे और कांग्रेस चौथे स्थान पर रही। बिलासपुर नगर पंचायत से चेयरमैन पद के लिए निर्दलीय साबिर कुरैशी ने 1808 मत लेकर निर्दलीय प्रत्याशी संजय भैया को 277 वोटों से हरा दिया। यहां एसपी तीसरे स्थान पर रही। वहीं, जहांगीरपुर में निर्दलीय जयप्रकाश ने 1878 वोट लेकर बीजेपी के प्रत्याशी सौदान सिंह को 464 वोटों से हरा दिया। यहां एसपी तीसरे और बीएसपी चौथे नंबर पर रही। मतगणना के दौरान दनकौर में मतपेटी की सील टूटी होने के कारण हंगामा भी हुआ।

Share