ग्रेटर नॉएडा : 9 दिसंबर से बिजली की नई दरों म ें होगी बढ़ोतरी

ग्रेटर नॉएडा : नगरवासियो के ऊपर एक और महंगाई की मार पड़ने जा रही है बिजली के रेट बढ़ने जा रहे है और 9 दिसम्बर से बिजली रेट लागु भी हो जायेंगे। शहर में बिजली सप्लाई करने वाली नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने 9 दिसंबर से नई दर पर बिल वसूलने का फैसला किया है। हालांकि, इंडस्ट्री को राहत दी गई है। एनपीसीएल ने विभिन्न श्रेणी में 12 से लेकर 28 फीसद तक बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था।घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 10 से 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फिक्स चार्ज 10 रुपये प्रति किलोवाट बढ़ाकर 90 से 100 रुपये कर दिया गया है। यूनिट स्लैब की बात करें तो 150 यूनिट तक के लिए 4.40 से बढ़ाकर 4.90 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है। 151 से 300 यूनिट तक के लिए 4.95 से बढ़ाकर 5.40 रुपये कर दिया गया है। 301 से 500 यूनिट तक के लिए 5.60 से बढ़ाकर 6.20 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है। 500 से अधिक यूनिट के लिए 6.20 से बढ़ाकर 6.50 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है।संस्थागत उपभोक्ताओं पर भी बिजली दरों में बढ़ोतरी की मार पड़ी है। फिक्स चार्ज और प्रति यूनिट दोनों मद में बढ़ोतरी की गई है। तीन किलोवाट तक के लिए फिक्स चार्ज 225 से बढ़ाकर 310 रुपये प्रति किलोवॉट कर दिया गया है। वहीं तीन किलोवॉट से अधिक के लिए 330 से बढ़ाकर 390 रुपये प्रति किलोवॉट कर दिया गया है। यूनिट

स्लैब की बात करें तो 1000 यूनिट तक के लिए 7.75 से बढ़ाकर 8.60 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है। 1000 से अधिक के लिए 7.95 से बढ़ाकर 8.90 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है।कमर्शल श्रेणी में भी बिजली के दरों में बढ़ोतरी की गई है। इस श्रेणी में भी यूनिट व फिक्स चार्ज बढ़ाया गया है। फिक्स चार्ज की बात करें दो किलोवॉट तक 225 से बढा़कर 300 रुपये प्रति किलोवॉट कर दिया गया है। दो से चार किलोवाट के लिए 275 से बढा़कार 350 रुपये प्रति किलोवॉट कर दिया गया है। चार किलोवॉट से अधिक के लिए 355 से बढ़ाकर 430 रुपये प्रति किलोवॉट कर दिया गया है। यूनिट स्लैब की बात करें तो 300 यूनिट तक 6.70 से बढ़ाकर 7 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है। 301 से 1000 यूनिट तक के लिए 7.75 से बढा़कर 8 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है। 1000 से अधिक के लिए 7.95 से बढ़ाकर 8.30 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया हैग्रुप हाउसिंग के लिए भी बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई है। फिक्स चार्ज 85 रुपये प्रति किलोवॉट से बढ़ाकर 95 रुपये प्रति किलोवॉटकर दिया गया है। वहीं यूनिट दरें 5.50 से बढ़ाकर 6.10 रुपये प्रति यूनिट कर दी गई हैं। बिजली की दरों में बढ़ोतरी हो गई है। जनवरी का बिजली बिल नई दरों के हिसाब से आएगा। – एस एन गांगुली, जीएम ऑपरेशन, एनपीसीएल

Share