दादरी : चिट्ठी व् कारतूस के जरिये धमकी देन े वाले एक शक्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर : दादरी कोतवाली पुलिस ने चिट्ठी व् कारतूस के जरिये धमकी देने वाले एक शक्स को गिरफ्तार किया है। जीटी रोड स्थित कोतवाली के पास स्थित एक साइबर कैफे संचालक को कारतूस के साथ खत भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह खत गुरुवार सुबह पीड़ित की दुकान में मिला। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि पुलिस में की गई एक शिकायत को वापस लेने के लिए यह धमकी दी गई थी। दादरी के अयोध्यागंज स्थित काठ मंडी निवासी सुहैल जीटी रोड पर कोतवाली के पास साइबर कैफे चलाते हैं। गुरुवार सुबह उन्होंने दुकान खोली तो एक कागज में लिपटा हुआ कारतूस मिला। इसे देखकर वह घबरा गए और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए। कागज में लिखा था कि तूने मेरे खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखाकर अच्छा नहीं किया। अगर दो दिन के अंदर रिपोर्ट वापस नहीं ली तो जान से मार दूंगा। तुम अकेले घूमते हो कभी भी मार सकता हूं। तेरे पिता को भी मार दूंगा। दादरी कोतवाली के इन्चार्ज राम सेन सिंह ने बताया कि पीडित की तहरीर पर रिपोर्ट कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही मामले में खुलासा कर दिया जाएगा।

Share