मतगणना अधिकारियों का हुआ प्रक्षिक्षण, रा ज्य निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर शैलेन्द् र भाटिया ने साझा किया मतगड़ना मॉडल का प्रारूप

(28/11/2017) ग्रेटर नॉएडा

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 से संबंधित मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, आर ओ, ए, आर ओ का प्रशिक्षण गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के समय जिलाधिकारी बी एन सिंह ने कहा कि मतगणना का कार्य प्रत्येक दशा में निष्पक्षता और तटस्थता के साथ मतगणना अधिकारी सुनिश्चित करेंगे । किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति को मतगणना के दौरान गड़बड़ी फैलाने का मौका नहीं दिया जाएगा तथा कानून के अनुसार कठोरतम कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि मतगणना अधिकारी आपसी टीम भावना के साथ कार्य करें । समय से मतगणना स्थल पर पहुंचे।

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 की मतगणना के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर तथा यमुना प्राधिकरण में ओएसडी के पद पर तैनात शैलेंद्र भाटिया के द्वारा मतगणना किस प्रकार से होगी इस संबंध में एक मॉडल तैयार किया गया है ।


ए डी एम प्रशासन कुमार विनीत ने बताया कि दादरी नगर पालिका की मतगणना मिहिरभोज इंटर कॉलेज में 25 टेबल पर होगी।दनकौर और बिलासपुर की मतगणना किसान आदर्श इंटर कॉलेज में की जायेगी। बिलासपुर की मतगणना 05 टेबल पर और दनकौर नगर पंचायत की मतगणना 05 टेबल पर की जाएगी।नगरपंचायत जेवर, रबूपुरा और जहागीर पुर की मतगणना जनता इंटर कॉलेज में होगी। जेवर के लिए 12 टेबल, रबूपुरा के लिए 05 टेबल और जंहागीरपुर के लिये 05 टेबल पर होगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक औऱ 03 मतगणना सहायक होंगे।भारत निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर शैलेन्द्र भाटिया ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, आर ओ, ए आर ओ के द्वारा संपन्न किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया । उन्होंने कहा कि सभी मतगणना कर्मी प्रत्येक दशा में 7.00 प्रातः तक अपने अपने मतगणना स्थल पर पहुंच जाए। मतगणना हाल में मोबाइल प्रतिबंधित है।इसलिए मोबाइल न लाये। मतगणना एक ही शिफ्ट में की जाएगी। सभी उम्मीदवारों से मतगणना एजेंट के लिए प्रारूप 34 पर आवेदन प्राप्त कर ले। दो फ़ोटो ले। पुलिस से अपराध के बारे में जांच भी कराये। निर्धारित टेबल के अतिरिक्त कही भी जाने की अनुमति नही होगी मतगणना एजेंट को। मतगणना मतदान स्थलवार की जाएगी। सदस्य की मतगणना एक टीम करेगी , अध्यक्ष की मतगणना दूसरी टीम करेगी।50-50 मतो की गड्डी बनायी जायेगी। फिर उम्मीदवार वार पृथक किया जाएगा।

वैध मतो से संदिग्ध मतो को अलग कर लेंगे। संदिग्ध मतो को आयोग के निर्देशानुसार परीक्षण कर वैध और अवैध का निर्धारण आर ओ करेगे । आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर मतो का अंकन कर मतगणना पर्यवेक्षक हस्ताक्षर कर आर ओ को सौपेंगे। आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर परिणाम की घोषणा करेंगे तथा निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र देकर उसकी प्राप्ति निर्धारित प्रारूप पर कराएंगे। मतगणना 01 दिसंबर को प्रातः 8.00 बजे प्रारम्भ होगी। प्रशिक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी दादरी अमित सिंह, सदर अंजनी कुमार सिंह, जेवर राजपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार, जिला विकास अधिकारी डॉ राम आसरे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share