उत्तर प्रदेश में टू व्हीलर पर दोनों सवारिय ों को हेलमेट पहनना हुआ अनिवार्य।

यातायात के दौरान टू व्हीलर पर पीछे बैठी हुई सवारी को हेलमेट का करना होगा प्रयोग- करना आनिवार्य होगा डीएम जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने शासन के हवाले से जानकारी देते हुए जनसामान्य का आह्वान किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार की मोटर यान नियमावली में संशोधन करने के उपरांत अब मोटरसाइकिल, स्कूटर तथा किसी भी दो पहिया वाहन पर चालक के पीछे बैठी हुई सवारी को भी हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। उन्होंने जनपद वासियों का आह्वान किया है कि नियमावली को लागू करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। अतः समस्त जन सामान्य जनपद में टू व्हीलर्स पर यात्रा करते हुए वाहन चालक के साथ बैठने वाली सवारी भी हेलमेट का प्रयोग करें और अपनी सुरक्षा का ख्याल करे अन्यथा जो व्यक्ती बिना हेलमेट यात्रा करता पाया जयेगा उस पर उचित करवाई की जाएगी तथा निरधारित घरों में मामला दर्ज किया जाएगा

Share