ग्रेटर नॉएडा : पोजेशन से परेशान फ्लेट बॉयर ्स की समस्याओंको लेकर नेफोमा ने प्राधिकरण के सीईओ से की मुलाकात

ग्रेटर नॉएडा- ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट के फ्लैट खरीददारों की समस्याओं को लेकर नेफोमा का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में सीईओ देवाशीष पांडा से मिला, सीईओ देवाशीष पांडा ने नेफ़ोमा टीम को भरोसा दिलाया कि ह्म फ़्लेट बायर्स की भावनाओ को समझते है सरकार बहुत गम्भीर है बायर्स के मुद्दे को लेकर जल्द ही बीस हजार फ़्लेट बायर्स को मिलेगे और इसके साथ ही सीएजी औडिट सभी बिल्डरो का सरकार कराएगी, लगभग सभी तैयारी पुरी कर ली गयी है, जो बिल्डर पोजेशन देगे उनकी लिस्ट बना ली गयी है उनके प्रोजक्टो की जान्च करायी जा रही है कि प्रोजक्ट पोजेशन देने लायक है या नही, नेफ़ोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट में लाखों फ्लेट बॉयर्स के सपनो के घर का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने घोषणा की थीं कि पचास हजार फ्लेट का पोजेशन साल के अंत तक मिल जाएगा, साल खत्म होने वाला है बिल्डरों के प्रोजेक्टो पर काम दिखाई नहीं दे रहा जिससे लगे कि बॉयर्स को पोजेशन मिल जाएगा, प्राधिकरण के अथक प्रयासों के बाबजूद बिल्डरों पर जूं नहीं रेगीं, आज भी बिल्डर्स अपने सभी वादो से मुकर रहे है । और हजारो फ़्लेट बायर्स अब भी फ़्लेट का इन्तजार कर रहे है जब कि सभी फ़्लेट बायर्स की बैन्क की किस्त जा रही है और ज्यादातर फ़्लेट बायर्स किराए पर रह रहे है, फ़्लेट बायर्स पर दोहरी मार पड रही है
आज भी हजारों फ्लेट खरीददार अपने पूरे परिवार के साथ रोड पर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होते है जिनमें प्रमुख रूप से आम्रपाली, वेदानंतम, जेकजी, जेएनसी, सुपरटेक, देविका गोल्ड, शुभकामनासिटी, इंटेलसिटी, पटेल न्यु टाउन, फ्रेंच अपार्टमेंट, जेएम फ्लोरेन्स, महागुन माइवुड, मोरफस प्रतीक्षा, निराला आदि है नेफ़ोमा ने चार मान्गो को सीईओ के सामने रखा ।
1. बिल्डर पुराने फ़्लैट आँनर्स से अतिरिक्त रुपयो / किसी भी तरह के ब्याज की मांग ना की जाये ।
जैसे कि फ़ार्मेर कम्पन्सेसन, एस्क्लेशन चार्जेस, लेट पेमेन्ट चार्जेस, सीवर, मीटर, वाटर कनेक्शन चार्जेस आदि ।

2. सभी फ़्लैट आँनर्स के फ़्लेट की पोजेशन टाइम पर करने के लिए बिल्डर सन्कल्प ले, अगर कोई बायर्स अपने पैसे वापिस चाहता है तो उसे ब्याज समेत बिल्डर पैसे वापिस करे, जब तक बिल्डर पोजेशन नही देता तब तक बॉयर्स को मुआवजा के तौर पर मकान का किराया दे और बैंक का ब्याज भरे, आप बिल्डर को आदेश करे ।
3. ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी गोल चक्कर पर प्रतिदिन सुबह शाम बायर्स को १ घन्टा जाम का सामना करना पडता है जबकि अभि 15% भी बायर्स को पोजेशन नही मिला है आगे आने वाले समय ट्रेफ़िक व्य्वस्था का बहुत बुरा हाल हो जाएगा आपसे अनुरोध है अभी से कोई रणनीति बनाकर समस्या का समाधान कराया जाए ।
4. गौरसिटी के सामने फ़ुटओवर ब्रिज या अन्डर पास बनाया जाए ।
मीटिंग में एसीओ बालकृष्ण त्रिपाठी नेफोमा टीम से संजय नैनवाल, दिनेश ठाकुर उपस्थित रहे
निवेदक

Share