कार चोरो से मुठभेड़ के थोड़ी देर बाद ही दूसरे गैंग ने गन पॉइंट पर लूटी एक और कार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बुधवार को एक बार फिर पुलिस की लापरवाही देखने को मिली , जहां एक तरफ पुलिस वाहनों की चैकिंग में मशगूल थी तो वही चंद कदमो की दुरी पर लुटरे वारदात को अंजाम देने खड़े हुए थे। और कुछ मिनटों बाद ही कार सवार तीन बदमाशों ने कासना कोतवाली एरिया में एटीएस गोल चक्कर के पास एक इंजीनियर से कार लूट लिया। वारदात से चंद मिनट पहले यहीं पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी और कोतवाली पहुंचते ही लूट की सूचना मिल गई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके बदमाशों की तलाश में जुट गई है।कासना कोतवाली एरिया के प्रतीक सोसायटी में रहने वाले निशांत कुमार मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर हैं। बुधवार को ड्यूटी खत्म करके रात करीब 8 बजे अपनी आई-10 कार में घर लौट रहे थे। रात करीब 8:15 बजे वह एटीएस गोल चक्कर को पार कर रहे थे, तभी कार सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके वृंदा सोसायटी के पास रोक लिया। कार रुकते ही बदमाशों ने उन्हें गन पॉइंट पर ले लिया और कार लूट कर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों की माने तो रोज की तरह बुधवार को पुलिस रात में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। कासना पुलिस की एक टीम एटीएस सोसायटी के पास चेकिंग में लगी थी। इस दौरान एक अनियंत्रित कार दूसरी कारों में टक्कर मारते बची और पुलिस ने उस कार को चालक समेत थाने लेकर आ गई। जैसे ही पुलिस थाने पहुंची, उसी दौरान लूट की सूचना मिली। एसएचओ कासना कोतवाली जितेंद्र कुमार का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर कार लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। यह कोई नया गैंग लग रहा है, जिसने वारदात की है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Share