ग्रेटर नॉएडा : गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए इंडियन ऑयल ने जिला प्रशासन से की शिकायत

गौतमबुद्ध नगर – शहर में अवैध रिफलिंग का धंधा जोरों पर चल रहा है। इसी के मद्देनजर इंडियन ऑयल ने जिला प्रशासन से शिकायत की है। कंपनी की रिपोर्ट में लिखा है कि एलपीजी के घरेलू सिलिंडर का इस्तेमाल अवैध रिफलिंग में किया जा रहा है। इस पर कार्रवाई करने की जरूरत है।शहर के छोटे बाजारों से लेकर गली-मोहल्ले में ऐसी कई दुकानें हैं जहां घरेलू सिलिंडर से 5 किलो वाले सिलिंडर में अवैध रूप से रसोई गैस भरी जाती है। इनमें कई सिलिंडर आईएसआई के पैमानों पर खरे नहीं उतरते। गैस की चोरी होने के अलावा ऐसे सिलिंडर हादसे का सबब भी बनते हैं। यह देखते हुए एलपीजी कंपनी ने जिला प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इसमें लिखा है कि जिले में धड़ल्ले से यह गोरखधंधा चल रहा है। इससे गैस चोरी के मामले बढ़ रहे हैं। गैस चोरी रोकने के लिए इस धंधे को बंद कराना जरूरी है। कंपनी की लिखित शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित विभाग को अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि टीम गठित की जा रही है। इसके बाद छापेमारी के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।

Share