दादरी : निकाय चुनाव में प्रत्याशी के हर खर ्चे पर उड़नदस्ते टीम की होगी नजर

दादरी – अब की बार निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के आय-व्यय पर नजर रखने के लिए जिलाधिकारी ने उड़नदस्ता टीम का गठन किया है जो हर प्रत्याशी पर नजर रखेगा। डीएम बीएन सिंह ने दादरी नगर पालिका के लिए छह सदस्यीय उड़नदस्ता टीम बनाई गई है। जबकि नगर पंचायतों के लिए 3 सदस्यीय टीमें बनाई गई हैं। अगर किसी ने समय सीमा से अधिक खर्च किया तो उसके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा।नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन हर घटना पर नजर बनाए हुए है। जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने आय-व्यय पर नजर रखने के लिए टीमों का गठन कर दिया है। दादरी नगर पालिका के लिए छह सदस्यीय टीम बनाई गई है। इसमें 5 अधिकारी नोएडा प्राधिकरण के हैं। इसके अलावा दनकौर, बिलासपुर, जेवर, रबूपुरा व जहांगीरपुर के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है।वीडियो टीमें भी बनाईं जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने वीडियो टीम भी बनाई है। इनका गठन तहसील के हिसाब से किया गया है। तीनों तहसीलों में दो-दो टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें मतदाताओं में धन बांटने, उनको प्रलोभन देकर अपने पाले में करने, तय सीमा से अधिक खर्च करने आदि पर नजर रखेंगी। कौन प्रत्याशी कितना पैसा खर्च कर रहा है, इसका हिसाब रखा जा रहा है। कौन कितना कर सकता है खर्चचुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, दादरी नगर पालिका का अध्यक्ष अपने चुनाव में 6 लाख रुपये खर्च कर सकत है। जबकि सदस्य 1.5 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं। इकसे अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष 1.5 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं, जबकि सदस्यों को 30 हजार रुपये खर्च करने की सीमा तय की गई है। इससे अधिक अगर किसी ने खर्च किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share