शैलेन्द्र भाटिया को ‘तथागत विशिष्ट सृजन स म्मान

शैलेन्द्र भाटिया को ‘तथागत विशिष्ट सृजन सम्मान’

पी सी एस अधिकारी और यमुना विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र भाटिया को साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए ‘तथागत विशिष्ट सृजन सम्मान’ कल एक समारोह में प्रदान किया गया। यह सम्मान सिद्धार्थनगर के इटवा में ‘सिद्धार्थ तथागत कला साहित्य संस्था’ द्वारा आयोजित ‘अंतरास्ट्रीय तथागत सृजन सम्मान समारोह-2017’ में प्रदान किया गया। यह सम्मान उनकी कृति ‘सफ़ेद कागज़’ के लिए दिया गया।यह सम्मान डॉ दरखसा अंदराबी चेयरमैन केन्द्रीय वक़्फ़ बोर्ड, डॉ राजेन्द्र परदेसी वरिष्ठ साहित्यकार, प्रो सरन घई अध्यक्ष विश्व हिन्दी संस्थान ,डॉ भास्कर शर्मा ने प्रदान किये। ज्ञातव्य हो की श्री भाटिया की कविता संग्रह’सफेद कागज़’ के विमोचन इस अगस्त महीने में राज्यपाल श्री राम नाईक ने किया था। रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित कविताओ का इस संग्रह को नई पहल संस्था में भी लोकार्पित किया गया था। श्री भाटिया को गत वर्ष लोकसेवा क्षेत्र में शोभना सम्मान दिया गया था।

Share