सीबीएसई फुटबॉल नेशनल टूर्नामेंट : रोमांचक मुकाबले जीत क्वार्टर फाइनल में पहुँची टीम्स !

एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में सी0बी0एस0ई0 द्वारा प्रायोजित (20) बीसवें राष्ट्रीय फुटबाल सत्रह एवं उन्नीस संवर्गीय प्रतियोगिता में 7 नवंबर मंगलवार को 3 मैदान (एस्टर ग्रींस, एस्टर मेडोज, ग्रेटर नोएडा स्टेडियम) पर कुल 22 मैच खेले गए। मेजबान एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की टीम ने सर्वाधिक 8 गोल डी0पी0एस0 नेचरम तेलंगाना के विरूद्ध दागे। एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के भूपेन्द्र द्वारा सर्वाधिक व्यक्तिगत 4 गोल एवं इण्डियन स्कूल अलगबरा ओमान के खिलाडी निखिल के द्वारा भी 4 गोल दागे गए।


सर्वप्रथम 19 आयु संवर्गीय में क्वार्टर फाइनल में पहुँचने वाली मेजबान टीम एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा, चित्कारा इन्टरनेशनल स्कूल, चण्डीगढ़ ममता माॅडर्न स्कूल नई दिल्ली तो दूसरी ओर सत्रह आयु संवर्गीय में सैनिक स्कूल पुंग्लवा, चित्कारा इन्टरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ अलवर पब्लिक स्कूल, राजस्थान, क्वार्टर फाइनल में पहुँँचे।

5 दिनों तक खेले गए मैचों से क्वार्टर फाइनल में पहुँँचने वाली चारों पूलों की टीमों की उपलब्धि एवं स्थान निम्नवतहैं।

पूल । 17 आयु संवर्गीय

अलवर पब्लिक स्कूल राजस्थान -12 अंक एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा -9 अंक
पूल ठ
ममता माॅडर्न पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली – 10 अंक
नोस्गे पब्लिक स्कूल उत्तराखंड -10 अंक
पूल ब्
इंण्डियन स्कूल अलगबरा ओमान -9 अंक
विश्वास नवशारदा पब्लिक स्कूल – 9 अंक
पूल क्
चितकारा इन्टरनेशनल स्कूल – 16 अंक
सैनिक स्कूल पंुग्लवा – 12 अंक

(19) उन्नीस आयु संवर्गीय
पूल ।
एस्टर पब्लिक स्कूल – 12 अंक
दीवान पब्लिक स्कूल गाजियाबाद – 7 अंक

पूल ठ
रायन इन्टरनेशनल स्कूल नवी मुम्बई -10 अंक
सेंट जेवियर स्कूल हजारीबाग झारखंड 9 अंक

पूल ब्
एम0ई0एस0 इन्टरनेशनल स्कूल, दोहा, कतर – 12 अंक
इण्डियन स्कूल मस्कट ओमान – 9 अंक

पूल क्
ममता माडर्न स्कूल, नई दिल्ली – 18 अंक
चित्कारा इन्टरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ – 15 अंक

बुद्धवार अपराह्न 1 बजे तक खेले गए मैचों का विवरण एवं परिणाम-

एस्टर ग्रींस (मैदान) 17 आयु संवर्गीय
1. डी0पी0एस0 बंगलोर ने सैनिक स्कूल पुुंग्लवा को 1-2 से पराजित किया।
2. नेवी चिल्ड्रेन स्कूल मुम्बई ने एम0ई0एस0 इण्डियन स्कूल दोहा कतर को 5-2 से हराया।
3. एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने सनराइस इंग्लिस प्राइवेट स्कूल अबूधाबी 5-1 से हराया।

एस्टर मेडोज (मैदान) 19 आयु संवर्गीय
1. पूर्णचन्द विद्या निकेतन उत्तर प्रदेश को सेंट जोेसेफ रेंजिडेंसियल स्कूल तमिलनाडू से वाक ओवर मिला।
2. आर0ओन0 हाई स्कूल दुबई से डी0पी0एस0 बंगलोर को वाक ओवर मिला।
3. एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा को इण्डियन कम्युनिटी स्कूल कुवैत से वाक ओवर मिला।
ग्रेटर नोएडा स्टेडियम
1. एम0ई0एस0 इण्डियन स्कूल दोहा कतर तथा इण्डियन स्कूल मस्कट के मध्य खेला गया मैच 0-0 से ड्रा रहा।
2.सेंट जेबियर स्कूल झारखंड ने आर्मी स्कूल इलाहाबाद को 2-1 से पराजित किया।

Share