टैक्सटाइल क्लस्टर विकसित करने के लिए यमु ना प्राधिकरण से मांगी 200 एकड़ जमीन!

डेढ़ लाख नौकरी देगा टैक्सटाइल क्लस्टर
क्षेत्र में क्लस्टर स्थापित होने से बेरोजगार, अशिक्षित और महिलाओं को मिलेगा रोजगार |
क्लस्टर लगने से खासकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त होने में मिलेगी मदद |
टैक्सटाइल क्लस्टर ने यमुना प्राधिकरण से 200 एकड़ जमीन मांगी है वहीँ यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है की हमें टैक्सटाइल क्लस्टर विकसित करने का प्रस्ताव मिला है जिसमे टैक्सटाइल क्लस्टर ने दो सौ एकड़ की जमीन मांगी है। इसके विकसित होने से क्षेत्र में बड़े पैमाने में रोजगार बढ़ेगा | करीब डेढ़ लाख लोगो को रोजगार मिलेगा और पांच हजार करोड़ का निवेश होगा |
प्राधिकरण की औद्योगिक योजना के तहत टैक्सटाइल क्लस्टर को जमीन आवंटित करी जाएगी | क्लस्टर अपैरल एक्सपोर्ट इकाइयों को जमीन दिए जायेंगे | प्राधिकरण टैक्सटाइल क्लस्टर को जमीन देने के लिए अपनी सहमति दे चुका है | क्लस्टर के लिए सेक्टर 29 में जमीन आवंटित करने के लिए चिन्हित की गई है |
यमुना प्राधिकरण भी क्षेत्र में रोजगार को बढ़ाने के लिए टैक्सटाइल क्लस्टर को विकसित करने में पूरा सहयोग देगा | इसमें स्थापित होने वाली इकाइयों से प्रति वर्ष बीस हजार से तीस हजार करोड़ के निर्यात होने का अनुमान है |

Share