जेपी इंटरनेशनल स्कूल में अंग्रजी वाद विव ाद प्रतियोगिता में उर्शलाइन स्कूल ने जीता ख़ि ताब

ग्रेटर नॉएडा के जेपी इंटरनेश्नल स्कूल ने अंग्रेज़ी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया | जिसमे नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा के स्कूलों के छात्र व छात्रों ने हिस्सा लिया |

अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता को तीन भागो में बाटा गया । सभी टीमों को पूल ए और पूल बी में विभाजित किया।

मिसेज लॉटी अल्लेरक मुख्य अतिथि थीं व प्रतियोगिता का निर्णय जज,डायना फ़िलिप, एस के भंडारी, मोहित अरोरा , अलपना और रंजना शर्मा रहे।


अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता के फ़ाइनल में एपीजे इंटर्नैशनल स्कूल और उर्शलाइन कॉन्वेंट स्कूल पहुंची | प्रतियोगिता उर्शलाइन कान्वेंट स्कूल की ने जीती | उर्शलाइन कान्वेंट स्कूल की रजनी चतुर्वेदी ने सर्वश्रेष्ठ स्पीकर रनर अप का पुरस्कार ज़ीता और 4000 रुपए की धनराशि और ट्रोफ़ी प्राप्त की, वहीं उर्शलाइन कान्वेंट स्कूल के ही रिज़ूराजू को सर्वश्रेष्ठ वक़्ता का पुरस्कार मिला जिसमें5000 रुपए की धनराशि और सर्टिफ़िकट्स प्रदान किया गया।
इस अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को इच्छामृत्यु, नोटबंदी और परमाणु ऊर्जा इन बिंदुओं बोलना था|

इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष अरुण केडिया, उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, प्रिंसिपल हेमा शर्मा,शैक्षणिक सलाहकार प्रमोद कुमार एव वाइस प्रिंसिपल रितेश शर्मा उपस्थित रहे.

Share