जेपी इंटरनेशनल स्कूल में शास्त्रीय संगीत गायिका रीता गांगुली ने युवा दर्शको को किया मंत्र-मुग्ध !

आशीष केडिया

ग्रेटर नॉएडा (28/10/2017)

ओमेगा 1 में स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल के सांस्कृतिक क्लब ने विधालय परिसर में स्पिक मैकेए  संगठन के सहयोग से अपनी श्रृंखला के एक भाग के रूप में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की मेजबानी की जो शास्त्रीय संगीत और युवाओ के बीच भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देता है और पदम् श्री पुरस्कार विजेता विदुषि रीता गांगुली को आमंत्रित किया प् 28 व्बज 2017 को रीता गांगुली ने परिसर में अपनी गायिकी का प्रदर्शन किया।

बहुमुखी प्रतिभा की धनी रीता गांगुली ने कत्थक के अलावा भारत नाट्यम, कथक, आधुनिक नर्त्य, ध्रुपद ठुमरी और गजल सहित सभी कलाओं में सबसे प्रतिष्ठित गुरुओं के तहत एक आश्चर्यजनक संख्या में उपलब्धियों के लिए उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं अब वह मुखर संगीत के लिए काफी प्रसिद्ध है।

उन्होंने शास्त्रीय गायन की अपनी निर्दोष शैली के साथ विधालय के युवा दर्शको को मन्त्र मुग्ध किया प् विदुषि रीता गांगुली ने केवल प्रदर्शन ही नहीं किया बल्कि दर्शको के साथ एक इंटरेक्टिव सत्र भी किया ताकि उन्हें शास्त्रीय गायन और इसकी बारीकियों के बारें में अधिक जानकारी दी जा सके प्
विदुषि रीता गांगुली भारतीय शास्त्रीय संगीत के इच्छुक छात्रों और जिज्ञासाओं से प्रभावित हुई और युवा दर्शको से कहा कि हमेशा एक शिक्षार्थी बने रहना चाहिए और कभी भी किसी विषय को शुरुवात से सीखने से नहीं घबराना चाहिए।

चाहे वह बेहतर संगीत हो या शिक्षा, हीमा शर्मा प्रधानाचार्या जे पी आई एस ने सभी कलाकारों का स्वागत किया और स्पिक मैके के सहयोग के लिए गहरी ख़ुशी व्यक्त की और उनके मंत्रमुग्ध प्रदर्शन के लिए प्रतिभाशाली रीता गांगुली को बेहद धन्यवाद किया।

Share