1 नवम्बर को नॉएडा प्राधिकरण के खिलाफ एतिहा सिक होगा ट्रांस्पोर्टरों का आंदोलन

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा ट्रांस्पोर्ट नगर की घोषणा में देरी से नाराज ट्रांस्पोर्टर अपने वाहनों के साथ आगामी 01 नवंबर 2017 को नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ शांतिप्रिय प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है। इसी विषय को लेकर ट्रांस्पोर्टर बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट से मिले और उन्हें होने वाले प्रदर्शन से अवगत करवाया। ज्ञापन देने के दौरान मोर्चा के अध्यक्ष वेदपाल सिंह ने बताया कि नोएडा को औद्योगिक नगरी के रूप में बसे हुये लगभग 41 वर्ष हो गये हैं परंतु नोएडा ट्रांस्पोर्टस के साथ प्राधिकरण सौतेला व्यवहार करते आ रहा है। ट्रांस्पोर्ट नगर केवल ट्रांस्पोर्ट की नहीं वरन पूरे शहर की जरूरत बन गया है। जनहित में इस मुद्दे को देखते हुये ट्रांस्पोर्टर अपने वाहनों के साथ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन एतिहासिक होगा। इसके लिये अब ट्रांस्पोर्टर जनसंपर्क करेंगे और ज्यादा से संगठनों को अपने से जोडेंगे। इसके लिये टीमें भी गठित कर दी गई है। अनिल दीक्षित, बस एशोसियेशन के महासचिव ने इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिये कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रदर्शन से जुडें। क्योंकि ये मामला केवल ट्रांस्पोर्टरों का नहीं पूरे नोएडा का है। आज जाम से हर एक आदमी परेशान है। वेदपाल चौधरी ने कहा कि मामला उच्च न्यायलय ले जाया गया जहां एक साल के बाद 3 मई 2017 को उच्च न्यायलय ने योजना में शामिल ट्रांसपोर्टरों को 6 महीने के भीतर आवंटन करने व जो इच्छुक नहीं है उन्हें 6 प्रति ब्याज लगाकर पैसा वापस करने के निर्देश दिये। इसी के साथ योजना को फिर से निकालने के लिये कहा। लेकिन प्राधिकरण इस बात को नहीं मान रहा है और योजना लाने में देरी कर रहा है। जिससे साफ है कि प्राधिकरण रेट बढ़ाने की तैयारी में है। लेकिन अब ट्रांस्पोर्टर इंतजार नहीं करेगा। उनकी प्राधिकरण से मांग है कि नोएडा ट्रांस्पोर्ट नगर में प्लॉटों का एलाटमेंट जल्द से जल्द दिया जाये, नोएडा के स्थानिय लोगों को जो ट्रांस्पोर्ट का कार्य कर रहे हैं उन्हें प्लॉट दिये जाये,सन् 2014 में नोएडा प्राधिकरण की बोर्डट में 18180रू प्रति मीटर के रेट तय किए गये उनके आधार पर प्लॉट दिये जाये, नोएडा में जो लोग ट्रक, बस, क्रेन,टैम्पो आदि सभी को योजना में शामिल किया जाये व नोएडा प्राधिकरण द्वारा सन् 2015 में जो योजना में सम्मलित सभी ट्रांस्पोर्टर को प्राथमिकता के आधार पर प्लॉट दिया जाये। यदि उनकी मांगों को 31 अक्टूबर तक नहीं माना गया तो एक नवंबर को पूरे शहर की ट्रांस्पोर्ट सेवा को ठप्प कर दिया जायेगा। जिसमें ट्रक, स्कूल बस आदि शामिल होंगे। शिव कुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें सभी सामाजिक संगठनों का सर्मथन मिला है। मुलाकात के दौरान उपाध्यक्ष अनिल दीक्षित, जय भगवान, सतपाल अवाना, मंगलसैन शर्मा, बलजीत उर्फ बिट्टू, ओमप्रकाश गुर्जर, गजेन्द्र बंसल, शिव कुमार चौधरी, जगवीर जेके रामकेश चौधरी,हाजी हिसामुद्यीन, सुभाष शर्मा, रणजीत सिंह, पीएस चौधरी, अशोक शर्मा (क्रेन), धर्मवीर सिंह, कौशल शर्मा,योगेश बंसल, हरि कुमार, पंकज चौधरी, इन्दल प्रधान, विनोद कुमार सोनी समेत कई ट्रांस्पोर्ट मौजूद थे

Share