What Greater Noida lovers say on parichowk traffic issue @sspnoida

महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा द्वारा आज सुबह 10.30 बजे पार्टी कार्यालय गिझोङ के सामने मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के मूल्यों में बेतहासा बढोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध स्वरूप मोदी सरकार का पुतला दहन किया जायेगा. निवेदक, पवन शर्मा, उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता, महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा ALOK SINGH

नोएडा से बस आती हैं तो ऑटो वाले उसको चारों ओर से घेर कर रोड ब्लॉक कर देते हैं नोएडा से आने वाली pvt बस भी परी चौक पर खड़ी होती हैं अगर संभव हो तो नोएडा से आने वाली साइड में तुगलपुर कट को बंद करके ट्रायल कर सकते हैं। इससे फायदा ये होगा कि परीचौक से रॉन्ग साइड चलने वाले रुक जाएंगे, तुगलपुर की ओर से एक्सप्रेसवे पर वाहन नहीं चढ़ेंगे और इससे जाम की हालातमें कुछ सुधार हो सकेगा। लेकिन इसके लिए सर्विस लेन को जाम और ऑटो फ्री बनाना होगा। SHYAMVEER CHAWDA

बहुत अच्छा सुझाव है श्यामवीर का। इसे ट्राई करना चाहिए। स्थाई रूप से बंद ना करके बेरिकेडिंग कर दी जाए। हालत जरूर सुधरेगी PANKAJ PARASHAR

If buses terminate at authority or city park perhaps .. this could help resolving Parichowk traffic issue..Gud everyone is caring for the most beautiful land mark of d city.. GAJANAN MALI

Share