Wrestling competition in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा : क्रांतिकारी शहीद दरयाव सिंह नागर जुनैदपुर की याद में 19 मार्च दिन शनिवार को द्रोणाचार्य मंदिर दनकौर प्रांगण में विशाल दंगल का आयोजन किया जायेगा।

ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शहीद राव दरयाव सिंह नागर समिति के संयोजक जयवीर पहलवान ने बताया कि इस दंगल में क्षेत्र के नामचीन पहलवान एकत्रित होंगे। सबसे बड़ी कुश्ती 1,11,000 रूपये के ईनाम को होगी। जिसमे वरुण पहलवान बड़ी हनुमान अखाड़ा व हरकेश पहलवान हाथरस(प्रकाश अखाड़ा नलगढ़ा) के बीच होगी। इसके अलावा बड़ी कुश्तियों में 71, 000, 51,000, 31, 000, 21,000 के साथ-साथ छोटी-बड़ी लगभग 50 कुश्ती आयोजित की जाएगी। सौरभ बंसल ने बताया कार्यक्रम प्रात: 12 बजे से शाम तक चलेगा। कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र नगर उर्फ़ बोबू ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएसएस से इन्द्रेश कुमार, विशिष्ट अतिथि में केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, महंत आदित्य नाथ सांसद गोरखपुर, राम सकल गुर्जर, खेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, पंकज सिंह, प्रदेेश महामंत्री मौजूद रहेंगे। विनोद कसाना ने क्षेत्रवासियों से अपील की होली के पावन पर्व पर शहीद राव दरयाव सिंह नागर जी की स्मृति में आयोजित विशाल कुश्ती में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें। कार्यक्रम के आयोजन में विनोद कसाना सौरभ शर्मा, मुकेश पहलवान, किन्नी पहलवान, के.के. शर्मा, कुलदीप नागर, चमनपाल, अंकुर जैन आदि सहयोग का रहे हैं।

Share