चित्रगाथा : श्री धार्मिक रामलीला सेक्टर पाई में सम्पूर्ण रामलीला का कल तक होगा मंचन, देखें विश्वप्रसिद्ध लीला के मनमोहक दृश्य!

पटकथा : आशीष केडिया
चित्र : सौरभ श्रीवास्तव
जोधपुर के मंझे हुए कलाकारों द्वारा स्वामी सुशिल गोस्वामी के उत्कृष्ट निर्देशन में प्रतिदिन आयोजित हो रही सम्पूर्ण रामलीला का कल दशहरे के दिन इस वर्ष का अंतिम मंचन किया जाएगा। विगत एक सप्ताह से चल रही श्री धार्मिक रामलीला कमिटी द्वारा आयोजित यह अनुपम लीला रोज हजारों दर्शकों और भक्तों को प्रभु श्री राम के संदेशों से अवगत करा रही है।
इस भव्य रामकथा को ग्रेटर नॉएडा में  श्री धार्मिक रामलीला कमिटी के कर्मठ और कार्यकुशल पदाधिकारियों द्वारा आयोजित किया गया है। प्रतिदिन आनंद भाटी अध्यक्ष, शेर सिंह भाटी, ममता तिवारी, अजय नागर, इलम सिंह नागर, चैनपाल प्रधान, धीरेंद्र भाटी, बालकिशन शफीपुर, सुशील नागर, धर्मेंद्र भाटी,  महेश शर्मा, गजेंद्र दत्त, ब्रजपाल नागर, प्रदीप पण्डित, अर्चना, रोशनी, पिंकी समेत अन्य वरिष्ठ जनों की सहभागिता से इसका आयोजन किया जा रहा है।
आइये आपको दिखाते है इस रामलीला की कुछ प्रमुख झलकियां :

जब जनकपुरी पहुँचने पर भगवान् श्री राम और सीता पहली बार एक दूसरे के सम्मुख आए :

पुष्प वाटिका मिथिला में राम सीता का अद्भुत मिलन

शिव धनुष को खंडित कर राम ने रखा जनक प्रतिज्ञा का मान, बल पौरुष पराक्रम से सीता के हुए भगवान्

यह पुण्य मुहूर्त वर्णीय अवसर फिर नहीं आने वाला : सीता राम स्वयंवर !

क्रोधित परशुराम – लक्ष्मण संवाद !

राम वन गमन !

रावण ने छल से किया माता सीता का हरण

माता सीता को बचाने जटायु ने लगाई प्राणों की बाजी

सीता हरण पश्चात जटायु ने बताया राम को रावण का छल !

इन मनमोहक दृश्यों को जिवंत रूप में देखने के लिए पहुंचे श्री धार्मिक रामलीला साइट ४ में !

Share