बैंको में रहेगी चार दिन की बंदी, कल तक निपटा लें जरुरी काम !

नवरात्री समापन की ओर है 29 सितंबर को नवमी है इसके साथ ही चार दिनों के अवकाश का सिलसिला भी शुरू हो जायेगा । क्यों की 29 को नवमी 30 को दशहरा 1 को मुहर्रम और 2 को गांधी जयंती है प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया कलेंडर पर नजर मारे तो इन त्योहारों पर सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। इसमें सरकारी व निजी बैंक बंद रहेंगे।
त्योहारों के समय बैंको का चार दिन लगातार बंद रहना मतलब एटीएम में भी पैसो का न होना लाजमी है ऐसे में पैसो की कमी के चलते आप के त्यौहार फीके भी पड़ सकते हैं। तो अभी से अपनी तैयारी व खरीददारी पहले से कर ले ।

अवकाश की वजह से बैंको के चार दिन बंद रहने के कारण गुरुवार को बैंको में ग्राहकों की संख्या आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा हो सकती है

Share