श्री धार्मिक रामलीला में हुआ राम-वनवास, उप -मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा रहे मुख्य अतिथि !

कल रात श्री धार्मिक रामलीला कमेटी सेक्टर पाई 1बिरोडा ग्रेटर नोएडा श्री धार्मिक रामलीला के संस्थापक सुशील गोस्वामी जी के दिशा निर्देशन में रामलीला के मंचन में विद्या अभ्यास ताड़ का व मारीच वध सीता स्वयंवर राम बरात का मंचन किया गया आज श्री धार्मिक रामलीला में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय डॉक्टर दिनेश शर्मा जी वह क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर महेश शर्मा जी वह जेवर विधायक श्रीमान धीरेंद्र ठाकुर जी दादरी विधायक माननीय श्री तेजपाल नागर जी भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमान विजय भाटी जी की गरिमा उपस्थित रही इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जी ने भगवान राम सीता और लक्ष्मण जी की आरती की और बताया रामलीला जनमानस की श्रीराम में सनातन आस्था का प्रतीक है श्री धार्मिक रामलीला समिति के अध्यक्ष आनंद भाटी व कमेटी की ओर से मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र रामचरितमानस की प्रतीक बाण धनुष तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।

श्री धार्मिक रामलीला सेक्टर पाई1 बिरोडा ग्रेटर नोएडा में रामलीला के संस्थापक श्री सुशील गोस्वामी जी महाराज के कुशल निर्देशन में रामलीला का मंचन किया गया सीता विदाई राम वनवास व चित्रकूट की कथाओं का मंचन किया गया।

श्रीराम को 14 वर्ष का वनवान हुआ। इस वनवास काल में श्रीराम ने कई ऋषि-मुनियों से शिक्षा और विद्या ग्रहण की, तपस्या की और भारत के आदिवासी, वनवासी और तमाम तरह के भारतीय समाज को संगठित कर उन्हें धर्म के मार्ग पर चलाया। संपूर्ण भारत को उन्होंने एक ही विचारधारा के सूत्र में बांधा, लेकिन इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा भी घटा जिसने उनके जीवन को बदल कर रख दिया। रामायण मैं अनुसार जब भगवान राम को वनवास हुआ तब उन्होंने अपनी यात्रा अयोध्या से प्रारंभ करते हुए रामेश्वरम और उसके बाद श्रीलंका में समाप्त की। इस दौरान उनके साथ जहां भी जो घटा उनमें से 200 से अधिक घटना स्थलों की पहचान की गई है श्रीराम और सीता के जीवन की घटनाओं से जुड़े ऐसे 200 से भी अधिक स्थानों का पता लगाया है, जहां आज भी तत्संबंधी स्मारक स्थल विद्यमान हैं,

इस अवसर पर आनंद भाटी शेरसिंह भाटी अजय नागर ममता तिवारी राजकुमार नागर ईलमसिंह ब्रजपाल नागर चैनपाल प्रधान बालकिसन शफीपुर सुशील नागर मनवीर नागर देवेश चौधरी सुभाष भाटी धर्मेंद्र भाटी राकेश नागर प्रदीप पण्डित गजेंद्र दत्त महेश शर्मा बदोली नीलम यादव अर्चना शर्मा शांति पिंकी

Share