राज्य स्तरीय बालीबाॅल प्रतियोगिता जीत कर आये सेंट जोसेफ स्कूल के प्रधानाचार्य फादर मै थ्यू कुम्बलूमुटिल ने सम्मानित किया

सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर अल्फा-वन में आज प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू कुम्बलूमुटिल ने स्कूल की बालीबाॅल टीम के सदस्यों को सम्मानित किया। ये खिलाड़ी कल लखीमपुर खेरी (बरेली) से राज्य स्तरीय बालीबाॅल प्रतियोगिता जीत कर आये हैं ।
ये राज्य स्तरीय प्रतियोगिता लखीमपुर खेरी की गुरुकुल अकादमी में आयोजित हुई थी जो 15 से 17 सितम्बंर 2017 तक चली थी।
इस प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ की टीम गाजियाबाद श्रेत्र का प्रतिनिधित्वव कर रही थी जिसमें रितेष (कप्तान), वैभव, ध्रुव, सौरभ, चितरंजन, दीपान्शु एवं तन्मय तिवारी शामिल थे तथा अन्य 5 खिलाड़ी पिलखुआ से थे तथा बालिका वर्ग में भी स्कूल की पाँच छात्राऐं अंजली, धीरज, आयुषी, तनु, सानु, रिया, एवं शिवानी अरोरा थे तथा अन्य पाँच खिलाड़ी सेंट जेवियर स्कूल पिलखुआ से थे बालक वर्ग में टीम ने तीन लींग मैंच, एक सेमीफाइनल एवं एक फाइनल (बरेली के साथ) खेला था तथा बालिका वर्ग में भी 4 मैंच खेले तथा बालिका सेमी फाइनल से आगे नहीं बढ़ पायी वहीं बालकों ने सभी मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया बालक वर्ग की टीम अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने जायेगी जो 5 से 7 अक्टूबर तक तमिल नाडू में खेली जायेगी आज फादर मैथ्यू ने इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया साथ ही टीम के कोच व मैनेजर श्री मनीष तिवारी जी को भी सम्मानित किया।

Share