14-15 सितम्बर को दुबारा होना था उच्च स्तरीय म ंत्रि-समूह का दौरा, टला।

बायर्स और बिल्डर के बीच चल रहे विवाद को लेकर नॉएडा ऑथारिटी ने प्रदेश सरकार को जो रिपोर्ट पेश की उसके मुताबिक लगभग 78000 बायर्स अपने घर का इंतजार कर रहे है।

प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई तीन मंत्रियों की समिति ने पिछले दिनों दौरा कर बिल्डर व बायर्स से बात कर मंत्रियों में बायर्स के पछ में कुछ फैसले लिये थे जिनके मुताबिक करीब 50000 बायर्स को अगले तीन महीने में उनके घर की चाबी मिल सकती है पर अभी भी कई बायर्स ऐसे है जो मझधार में फसे है।

बचे हुए बायर्स की परेशानी सुलझाने के लिये मंत्रियों की तीन सदस्यीय समिति ने 14व15 सितंबर आने का वादा किया था इन बायर्स को लेकर बिल्डर और अफसरों के बीच अभी बहस जारी है इसका हल निकालने में लगता है अभी और टाइम लगेगा । जिसकी वजह से 14 व 15 सितंबर का मंत्रियों का दौरा रद्द हो गया ।

हांलांकि दो दिन पहले मुख्यमंत्री को पिछले दौरे की रिपोर्ट देकर लौटते वक़्त मंत्री-समूह अध्यक्ष सुरेश खन्ना जी ने कहा था की यह समस्या सुलझाना हमारी प्राथमिकता है और जरुरत होगी तो हम नॉएडा जायेंगे। फिलहाल दौरे की नई तारीखों के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है।

Share