GREATER NOIDA AUTHORITY IN INACTIVE MODE

ऐसी समस्याओं को लोग गंभीरता से नहीं लेते, जब तक कि खुद के साथ हादसा न हो जाए। लापरवाही का जिम्मेदार कौन है? लोगों ने शहर की सफाई खुद करनी शुरू कर दी है। एक सेक्टर में तो घर घर से पैसा एकत्र कर घास कटवाई गई, जबकि ये सब काम अथॉरिटी के हैं। एक्टिव सिटीजन टीम सफाई कर रही है, अच्छा है, लेकिन जिनका ये काम है वो क्या कर रहे हैं? उन पर प्रेशर क्यों नहीं बनाया जा रहा? शहर की ऐसी हालत कभी नहीं रही जैसी अब है। क्यों आई ये नौबत? सेक्टरों में अवैध कमर्शियल गतिविधियों को क्यों नहीं रोका जा रहा? अवैध धंधे, मोबाइल टॉवर लगवाने वाले कौन लोग हैं? इतनी ढील क्यों दी जा रही है? अल्फा one कमर्शियल बेल्ट में तो एक टॉवर ने आसपास के एरिया और पार्किंग तक पर कब्जा कर लिया। ये अब किसी को नहीं दिखता शायद

Share