उत्तर प्रदेश सरकार के खादी एवं ग्रामोद्यो ग मंत्री सत्यदेव पचौरी एवं बांग्लादेश के उच् चायुक्त एच.ई. सैयद मुज्जलेम अली ने किया मेगा ट ्रेड फेयर का दौरा

ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में आज इंडस्ट्रीज, रेशम उत्पादन, वस्त्र, माइक्रो, स्मॉल एंड मध्यम उद्यम और निर्यात के उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री सत्यदेव पचौरी जी ने मेले का दौरा किया | इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के अध्यक्ष प्रकाश शाह और इंडिया एक्सपो मार्ट के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार जी ने उत्तर प्रदेश सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग माननीय मंत्री सत्यदेव पचौरी जी का फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया |

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में आए मंत्री जी ने इस मेले में लगाई गई प्रदर्शनियो में व्यपारियो और निर्माताओं से रूबरू हुए | उत्तर प्रदेश सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी जी ने जी एस मार्केटिंग एसोसिएट्स एवं इंडिया एक्सपो मार्ट द्धारा आयोजित इस व्यापार मेले में लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा की और सम्बंधित व्यपारियों और निर्माताओं के कई स्टाल्स पर जा कर उनके उत्पादों के बारे में जानकारी ली।

बांग्लादेश उच्चायुक्त एच.ई. सैयद मुज्जलेमअली जी ने आज किया आईआईएमटीएफ का दौरा:

ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में आज
बांग्लादेश के उच्चायुक्त एच.ई. सैयद मुज्जलेम अली जी ने शिरकत की | साथ ही बांग्लादेश के उच्चायुक्त एच.ई. सैयद मुज्जलेम अली जी ने इस प्रदर्शनी मेले में मौजूद विभिन्न स्टालों पर जाकर व्यपारियों और निर्माताओं से बातचीत भी की | इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर को देखकर एवम विभिन्न स्टालों पर उत्पादों की विविधता को देख कर माननीय उच्चायक्त बेहद प्रभावित हुए | उन्होंने तीन घंटे से ज्यादा वक़्त व्यापार मेले के भ्रमण में बिताया एवम इस आयोजन को निर्यातकों एवम उत्पादकों के लिए बेहद लाभदायक बताया।

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में माननीय मंत्री सत्यदेव पचौरी जी व्यापार मेले का दौरा करने के बाद प्रेसवार्ता को भी सम्बोधित किया | इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में आए उत्तर प्रदेश सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया की इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में खादी से जुडी हुई प्रदर्शनी को देखकर साथ ही विभिन्न स्टालों पर उत्पादों की जानकारी ली।

माननीय मंत्री मेले में उपस्थित विविधता से बहुत प्रभावित हुए | वही उत्तर प्रदेश सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा की खादी को बढ़ावा देने के साथ ही साथ आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है |

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में आए उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव , एमएसएमई विभाग के निर्यात संवर्धन अधिकारी अनिल कुमार जी ने बताया की एमएसएमई के द्धारा सम्बंधित व्यापार जगत में आसानी लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा चीजों को ऑनलाइन किया जा रहा है एमएसएमई द्वारा पारदर्शिता लाने के लिए आवश्यक अधिकांश चीजें ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होंगी तथा वेब पोर्टल द्वारा लोगों तक पहुंचाई जाएगी। अगर कार्यालय में जाना अनिवार्य भी हुआ कुछ कार्य के लिए तब भी एक बहुत सहयोगी सरकारी वातावरण विभाग में उपलब्ध करना विभाग की प्राथमिकता रहेगी।

ग्रेटर नोएडा में इंडिया इंटरनेशनल मेगा व्यापार मेला और भारत एक्सपो मार्ट का दौरा करने के लिए माननीय मंत्री सत्यदेव पचौरी और प्रमुख सचिव को धन्यवाद दिया गया | इंडिया एक्सपो मार्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार जी ने कहाँ की क्षेत्र में सामाजिक-कल्याण के लिए सीएसआर निधि का उपयोग करें | साथ ही सामाजिक-कल्याण के लिए इंडिया एक्सपो मार्ट हमेशा की तरह प्रतिबद्ध रहेगा |

आज आये हुए तीनों गड़मान्य व्यक्तियों ने इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में मौजूद
अंतराष्ट्रीय गुड़वत्तां और विवधता से परिपूर्ण उत्पादों की तारीफ की और इस आयोजन द्वारा
भारत समेत सम्पूर्ण विश्व के उत्पादों को एक छत के नीचे विश्वस्तरीय प्रदर्शनी स्थल पर
मौजूदगी की सराहना की।

Share