PAWAS SANGEET SANDHYA BY NAVRATAN FOUNDATIONS AT GREATER NOIDA WEST

*पावस ऋतु में सावन महीने के पहले दिन ग्रेटर नोएडा में घुलेगा सुरों का रंग*

*नोएडा।पावस ऋतु के श्रवण मास के शुभारंभ में सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स एन ई, सरवोतम इन्टरनेशनल स्कूल एवं
अन्य सहयोगी सामाजिक संस्थाओं द्वारा पावस संगीत सन्ध्या, जो आये वो गाये भाग 4 कार्यक्रमो द्वारा ग्रेटर नोएडा में संगीत की महफ़िल सजा कर वातावरण में सुरों का रंग घोला जायेगा।
*ट्राई ग्रुप ऑफ म्यूजिक, स्पर्श, डी एम एस आरोही ग्रुप संस्थाओं के सक्रिय सहयोग से आगामी रविवार 23 जुलाई को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेक जोन 4, प्लाट 6 व आम्रपाली लेसर वैली विलास के सामने स्थित सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गीत संगीत के अनुभवी प्रतिभाओ से लेकर अनदेखी प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन का मौसम को खुशनुमा करेंगी।सायं 5 बजे से सजने वाली इस सुरों की महफ़िल में पावस संगीत संध्या हर वर्ष मनाई जाती है और अनदेखी प्रतिभाओ का उत्साह वर्धन कर उन्हें प्रकाश में लाने के लिए पारम्परिक रूप से हर माह जो आये वो गाये का कार्यक्रम किया जाता है।इस बार खुशनुमा मौसम में संगीत की महफ़िल सजा कर दोनों कार्यक्रम एक साथ सम्पन्न किये जायेंगे।कार्यक्रम के आयोजक नवरत्न फाउंडेशन्स अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने अपील की है कि अधिक से अधिक मात्रा में पहुंचकर गीत संगीत क्षेत्र की प्रतिभाओ का उत्साह वर्धन करें। इसका उदघाटन श्री जमील अहमद जी के कर कमलों से होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही हैं श्रीमती सीता राणा शर्मा जी।

Share