घरेलू सहायिका के मामले में आगे आया दिल्ली महिला आयोग

नोएडा – राजधानी से सटे नोएडा की महागुन सोसायटी में घरेलू सहायिका के साथ मालकिन की ओर से मारपीट करने और सैलरी न देने पर दिल्ली महिला आयोग ने एफआईआर दर्ज करायी है। पीड़ित घरेलू सहायिका ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और 4 महीने से इस सोसाइटी के अपार्टमेंट में काम कर रही है। इस केस में सोसायटी में रहने वाले व आसपास के लोगों ने दिल्ली महिला आयोग को फोन व सोशल मीडिया पर सूचना देकर घरेलू सहायिका की मदद करने के लिए कहा था। जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग की टीम नोएडा जाकर घरेलू सहायिका से मिली और उसकी काउंसलिंग करने के बाद उसके स्टेटमेंट रिकार्ड कर सेक्टर-49 थाने में उसकी मालकिन के खिलाफ केस दर्ज कराया। स्वाति मालिवाल ने कहा कि हालांकि नोएडा दिल्ली महिला आयोग के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है लेकिन मानवीय आधार पर आयोग ने नोएडा जाकर पीड़ित घरेलू सहायिका की मदद की। घरेलू सहायिका ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार को सुबह सात बजे महागुन सोसायटी में एक घर में काम करने आयी थी। जहां उसकी मालकिन ने उसे गुस्से में आकर कई घंटे के लिए कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ बहुत मार-पिटाई की। घरेलू सहायिका का कहना था कि वह किसी तरह जान बचाकर भागी और सोसायटी के बेसमेंट में छिप गई।

घरेलू सहायिका ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार को सुबह सात बजे महागुन सोसायटी में एक घर में काम करने आयी थी। जहां उसकी मालकिन ने उसे गुस्से में आकर कई घंटे के लिए कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ बहुत मार-पिटाई की। घरेलू सहायिका का कहना था कि वह किसी तरह जान बचाकर भागी और सोसायटी के बेसमेंट में छिप गई। घरेलू सहायिका ने बताया कि वो बहुत डर गई थी और डर की वजह से ही नहीं निकली। शाम को जब वह घर नहीं पहुंची तो उसका पति उसे ढूंढ़ते हुए सोसाइटी में पहुंचा तो वह नहीं मिली। इसके बाद उसके पति ने पुलिस को फोन कर दिया लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की, आज सुबह जब उस सोसायटी और आसपास की सोसायटी में काम करने वाली दूसरी घरेलू सहायिकाओं को इस घटना का पता चला तो वे सभी सोसायटी के बाहर एकत्रित होकर पीड़ित घरेलू सहायिका से मिलने की मांग करने लगी। इसी बात पर सोसायटी के गार्ड्स और उनके बीच झड़प शुरु हो गई और पुलिस आ गई। पुलिस ने जब घरेलू सहायिका की तलाश की तो वह बेसमेंट में मिली।

Share