एक्सप्रेस-वे पर लूटी कारें खरीदने वाले ती न आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा – नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने बीते रविवार देर रात यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट से मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान ग्रेटर नोएडा-नोएडा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे से लूटी गई कारों के तीन खरीदारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई एक डस्टर कार बरामद की है, जबकि उनकी निशानदेही पर रबूपुरा क्षेत्र के निलौनी मिर्जापुर गांव से लूटी गई स्विफ्ट कार बरामद की है। कारें महाराष्ट्र में बेची गई थीं। पुलिस के अनुसार आरोपी स्क्रैप का कारोबार करते हैं और पुरानी कारों की चेचिस नम्बर और कार नम्बर को लूटी गई कारों पर चस्पा कर आरटीओ विभाग से आरसी भी जारी करा लेते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लूटी गई कारों को 90 हजार से लेकर 1 लाख तक की कीमत में खरीदते थे। आरोपी कार लुटेरों को अपनी डिमांड बताते थे, जिसके बार लुटेरे डिमांड के अनुसार कारों को लूटते थे। इस गिरोह के तार नोएडा ग्रेटर नोएडा सहित मथुरा, हाथरस, हरियाणा के कई शहरों और मध्य प्रदेश में फैले हुए हैं। ग्रेटर नोएडा से लूटी गई कारें महाराष्ट्र में बेची गई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बता दें कि लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को कासना पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसपी देहात सुनीति ने बताया कि कार लूट करने वाले आरोपियों अमित, नरेश व आसिफ को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया था।

Share